
नई दिल्ली में हुआ पियरे फॉचर्ड अकादमी का 39वां दीक्षांत समारोह
के.डी. डेंटल कॉलेज के सात प्रतिनिधियों को मिली फैलोशिप
मथुरा। दंत चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्टता, नेतृत्व और नवाचार को बढ़ावा देने को प्रतिबद्ध पियरे फॉचर्ड अकादमी (इंडिया सेक्शन) के 39वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि पियरे फॉचर्ड अकादमी के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. ग़ाबी कास्पो ने अपने सम्बोधन में दंत चिकित्सा शिक्षा और विश्व स्तर पर रोगी देखभाल को आगे बढ़ाने के लिए नैतिक नेतृत्व, अकादमिक उत्कृष्टता और वैश्विक सहयोग को आधारशिला बताया। इस अवसर पर उनके करकमलों से के.डी. डेंटल कॉलेज को अकादमिक उत्कृष्टता पुरस्कार के साथ संस्थान के सात प्रतिनिधियों को फैलोशिप प्रदान की गई।
नई दिल्ली के होटल ली मेरिडियन में आयोजित वार्षिक दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. ग़ाबी कास्पो ने के.डी. डेंटल कॉलेज मथुरा को उसकी निरंतर प्रतिबद्धता और अनुकरणीय योगदान तथा कई शैक्षणिक एवं व्यावसायिक कार्यक्रमों के सफल संचालन के लिए न केवल मुक्तकंठ से प्रशंसा की बल्कि संस्थान प्रमुख डॉ. मनेष लाहौरी को पियरे फॉचर्ड अकादमी की तरफ से हार्दिक प्रशंसा पत्र और मान्यता पुरस्कार से सम्मानित किया।
दीक्षांत समारोह का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। मुख्य अतिथि डॉ. ग़ाबी कास्पो ने 116 प्रतिनिधियों को पियरे फॉचर्ड अकादमी की उपाधि प्रदान की। इसके अतिरिक्त, देशभर के 54 दंत चिकित्सालयों से चयनित 16 पुरस्कार विजेताओं को सर्वश्रेष्ठ उत्कृष्ट पुरस्कार प्रदान किए गए। लेफ्टिनेंट जनरल विमल अरोरा को उनकी विशिष्ट सेवा और अनुकरणीय योगदान के सम्मान में मानद फैलोशिप पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में के.डी. डेंटल कॉलेज के डॉ. श्रेय श्रीवास्तव, डॉ. अनुजा अग्रवाल, डॉ. जूही दुबे, डॉ. नेहा श्रीवास्तव, डॉ. राजीव कुमार सिंह, डॉ. सौरभ गुप्ता और डॉ. अनुज गौर को पियरे फॉचर्ड अकादमी की फैलोशिप से सम्मानित किया गया। आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल तथा के.डी. मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन मनोज अग्रवाल ने के.डी. डेंटल कॉलेज को मिले सम्मान और प्रतिनिधियों को मिली फैलोशिप पर खुशी जताते हुए इसे दंत चिकित्सा के क्षेत्र में उनकी पेशेवर उत्कृष्टता का प्रमाण निरूपित किया।
पियरे फॉचर्ड अकादमी (इंडिया सेक्शन) के 39वें वार्षिक दीक्षांत समारोह का संचालन अध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार चुघ, सचिव डॉ. माया रमेश के कुशल नेतृत्व में हुआ। आयोजन की सफलता में समिति प्रमुख डॉ. मनेष लाहोरी के मार्गदर्शन में आयोजन समिति सदस्यों डॉ. प्रगति, डॉ. अपूर्वा, डॉ. हिताइशी, डॉ. शिप्रा, डॉ. मेघना और डॉ. मोक्षदा आदि का सहयोग रहा। वैज्ञानिक सम्मेलन में डॉ. अगम भटनागर और डॉ. प्रफुल बाली द्वारा समकालीन दंत चिकित्सा पद्धति पर केंद्रित ज्ञानवर्धक अतिथि व्याख्यान दिए गए। डॉ. शैली प्रधान और डॉ. ओ.पी. करबंदा ने विशिष्ट भाषण दिए, जिनकी शैक्षणिक गहराई और नैदानिक प्रासंगिकता के लिए व्यापक रूप से सराहना की गई। समारोह में पियरे फॉचर्ड अकादमी (इंडिया सेक्शन) की पत्रिका का विमोचन भी किया गया।
कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि, गणमान्य व्यक्तियों, वक्ताओं, पुरस्कार विजेताओं, आयोजन समिति के सदस्यों और स्वयंसेवकों को धन्यवाद देते हुए औपचारिक आभार प्रस्ताव के साथ हुआ। 39वां वार्षिक दीक्षांत समारोह, भाषण, पुरस्कार वितरण समारोह और वैज्ञानिक सम्मेलन एक गौरवपूर्ण शैक्षणिक उपलब्धि साबित हुआ, जिसने दंत चिकित्सा में नेतृत्व, विद्वता और वैश्विक एकता के पियरे फॉचर्ड अकादमी के मिशन की पुष्टि की।
चित्र कैप्शनः मुख्य अतिथि पियरे फॉचर्ड अकादमी के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. ग़ाबी कास्पो के साथ पुरस्कार प्राप्त दंत चिकित्सा विशेषज्ञ। दूसरे चित्र में डॉ. ग़ाबी कास्पो से सम्मान पत्र लेते के.डी. डेंटल कॉलेज के प्रमुख डॉ. मनेष लाहोरी।





