जिला ब्यूरो चीफ अनिल अवस्थी
औरैया। अण्डर -17 बालक एवं बालिकाओ की 69 वीं राष्ट्रीय विधालयी बॉलीबाल प्रतियोगिता दिनांक 11 नवम्बर से 15 नवम्बर तक पी0 एम0 श्री0 राजकीय इण्टर कालेज बरेली में आयोजित होगी। जिसमें जनपद औरैया के कस्बा बाबरपुर निवासी लोकेंद्र गुर्जर को कोच की भूमिका निभायेगे। इससे पहले वह सीबीएसई बोर्ड द्वारा आयोजित राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगता जो 20 सितंबर से 25 सितंबर तक मैनपुरी में आयोजित हुई थी में भी मुख्य निर्णायक की भूमिका निभा चुके है।
बाबरपुर कस्बे के मोहल्ला शास्त्री नगर निवासी ओमेंद्र सिंह के पुत्र लोकेंद्र सिंह उर्फ गगन गुर्जर की शिक्षा दीक्षा अजीतमल कस्बे से ही हुई है, तथा उन्होंने बॉलीबॉल का अजीतमल के श्री जनता इंटर कॉलेज की फील्ड पर अभ्यास किया है। वर्तमान में वह जवाहर नवोदय विद्यालय महोवा में बॉलीबॉल कोच के पद तैनात हैं। लोकेंद्र सिंह ने बताया कि अण्डर -17 बालक एवं बालिकाओ की 69 वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय बॉलीबाल प्रतियोगिता दिनांक 11 नवम्बर से 15 नवम्बर तक पी0 एम0 श्री0 राजकीय इण्टर कालेज बरेली में आयोजित होगी, जिसमें उनको कोच की जिम्मेदारी दी गयी है। उनकी इस सफलता पर जनपद के खिलाड़ियों एवं खेल जगत से जुड़े सभी वरिष्ठ लोगों ने बधाई दी हैं।





