औरैया। जिला ब्यूरो चीफ अनिल अवस्थी
शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ के प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर आगामी 12 नवम्बर को लखनऊ के मा० शिक्षा निदेशक कार्यालय, 18 पार्क में एक विशाल मौन धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए महासंघ के जिलाध्यक्ष पुष्पक शुक्ला ने बताया कि सरकार एवं विभाग द्वारा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के हितों की लगातार अनदेखी की जा रही है, जिसके विरोध में यह प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षणेत्तर कर्मचारी शिक्षा व्यवस्था की रीढ़ हैं, लेकिन उनके साथ लगातार उपेक्षापूर्ण व्यवहार किया जा रहा है, जो अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिलाध्यक्ष ने बताया कि महासंघ के प्रदेशीय नेतृत्व के निर्देशानुसार औरैया जनपद के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को इस धरना में सम्मिलित होने के लिए लखनऊ पहुंचने का निर्देश जारी किया गया है। महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तम कुमार शुक्ला ने बताया कि धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए संगठन के कार्यकर्ता दिन-रात जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन कर्मचारियों के हक की आवाज़ बुलंद करेगा और सरकार से उनके वाजिब अधिकारों की मांग करेगा। इस मौके पर संगठन के पदाधिकारियों ने अपील की है कि जिले के सभी शिक्षणेत्तर कर्मचारी लखनऊ चलो अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लें और एकजुटता के साथ अपने अधिकारों की लड़ाई को मज़बूत करें। शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष औरैया पुष्पक शुक्ला ने बताया कि समय से सभी कर्मचारी पहुंचे





