


मथुरा (शिवशंकर शर्मा)। स्वच्छता के संदेश को अपनाते हुए आज मथुरा रिफाइनरी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 156वीं जयंती उत्साह के साथ मनाई गई। गांधी जयंती कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई। मुकुल अग्रवाल कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख ने इस अवसर पर उपस्थित सभी रिफाइनरी कर्मियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस महत्वपूर्ण अवसर पर सभी को संबोधित करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि बापू न केवल भारत की स्वतंत्रता के अग्रदूत थे बल्कि उनका पूरा जीवन हमारे लिए एक प्रेरणा है। सत्य के साथ उनके प्रयोग आज भी प्रासंगिक हैं। श्री अग्रवाल ने कहा कि गांधी जी ने अपना पूरा जीवन भारत और भारतीयों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बिताया और सभी को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बापू का कथन- स्वच्छ्ता भक्ति के समान है- बहुत महत्वपूर्ण है और हमें इसे आत्मसात करना चाहिए और अपने स्वस्थ भविष्य के लिए संकल्पित होना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान, रामकिशन, महामंत्री, मथुरा रिफाइनरी कर्मचारी संघ व रविन्द्र यादव, सचिव, ऑफिसर्स एसोसिएशन ने सभी को संबोधित कर, राष्ट्रपिता के जीवन के वृतांत साझा करते हुए उनसे प्रेरणा लेने का आग्रह किया। बापू के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में रिफाइनरी कर्मियों ने नगर चौपाल, रिफाइनरी नगर में पौधारोपण कर पर्यावरण के प्रति कटिबद्धता दोहराई।
इस कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य महाप्रबंधकों, महाप्रबंधकों, विभागाध्यक्षों और रिफाइनरी कर्मियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। दीप चंद वर्मा, महाप्रबंधक (कर्मचारी सेवाएं, प्रबंधन सेवाएं, विकास एवं अधिगम) ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।