डीग के अज़ान गांव में महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्वेता यादव की अध्यक्षता में बैठक

डीग । डीग जिले के गांव अज़ान में महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्वेता यादव की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया ।
जिसमें आगामी पंचायत समिति के चुनावों को निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से कराने को लेकर चर्चा हुई।
बैठक में महिला एवं पुरुष कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और कांग्रेस पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा एवं समर्पण का प्रदर्शन किया ।
इस दौरान सभी ने संकल्प लिया कि आगामी पंचायत समिति चुनावों में ईमानदारी, कर्त्तव्यनिष्ठा और निष्पक्षता के साथ सहयोग करेंगे।
गांव के लोगों ने जिला अध्यक्ष श्वेता यादव का माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय कार्यकर्ताओं ने संगठन को मजबूत करने और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का भी आह्वान किया।

Related Posts

प्रचंड विरोध प्रकट : IAS संतोष वर्मा का विवादित एवं निंदनीय वक्तव्य अस्वीकार्य!

मनोज कुमार शर्मा समाज को बाँटने की मानसिकता, वैमनस्यता फैलाने की प्रवृत्ति औरब्राह्मण समाज की बेटियों के प्रति अपमानजनक टिप्पणी —यह न केवल सामाजिक विष है, बल्कि नारी गरिमा पर…

श्री यश आर्ट गैलरी के सम्मान समारोह में कलाकारों को किया गया सम्मानित

-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से पूर्व राज्य मंत्री रविकांत गर्ग ने ब्रजवासी परिवार को दीं बधाई-कथावाचक रमाकांत गोस्वामी, पद्दमश्री कृष्ण कन्हाई व पूर्व मंत्री रविकांत गर्ग ने को समारोह…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *