रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
ऊंचाहार, रायबरेली। पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसियों ने घर में घुसकर तोड़ फोड़ की ओर जमकर उत्पाद मचाया। दबंगों ने दो सगे भाईयों समेत उनकी बुजुर्ग मां को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ितों ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। घटना के तीसरे दिन भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।
मामला कोतवाली क्षेत्र के हरिहरपुर मजरे निगोहां गांव की है। गाँव निवासी जगदीश के भाई राम नरेश का एक पड़ोसी की लड़की से पहले से ही बेटे का प्रेम विवाह को लेकर विवाद चल रहा है। इसी बात की रंजिश को लेकर गुरुवार को रामनरेश के बटे ओर पड़ोसी के बेटे से कहासुनी हो गई थी। इससे नाराज पड़ोसी ने अपने परिवार के सदस्यों समेत करीब आधा दर्जन लोगों के साथ शाम करीब छह बजे जगदीश के भाई रामनरेश के घर धावा बोल दिया और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। अपनी जान बचाकर रामनरेश परिवार के साथ घर में घुसकर गया और दरवाजा बंद कर लिया। आरोप है कि पड़ोसियों ने उसके घर की टीनशेड तोड़ दिया और अन्दर घुस गए। रामनरेश फिर जान बचाकर बगल में अपने है जगदीश के घर में घुस गया। फिर भी विपक्षियों ने वहां भी नहीं छोड़ा। यह भी आरोप है कि जगदीश के घर की टीनशैड तोड़ दिया और फिर अन्दर घुसकर वहां भी मारपीट किया। दबंगों सभी दबंगों ने बीच करने गए जगदीश और उसकी मां को पीटा । इतना ही नहीं घर के बाहर रखी कुर्सियों समेत अन्य सामान भी तोड़ दिया। इस दौरान दबंगों ने जमकर उत्पाद मचाया। अन्य पड़ोसियों के दखल के बाद दबंग मौके चले गए घायल अवस्था में पीड़ितों ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर दबंगों पर कार्रवाई मांग की है। घटने के तीसरे दिन भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया और न ही पीड़ितों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है।
शनिवार को दोपहर तीन बजे जानकारी देते हुए कोतवाल अजय कुमार राय ने बताया कि मामले में जांच की गई है। दोनों पक्ष एक ही समाज के हैं। लड़का लड़की के प्रेम विवाह को लेकर विवाद था। पूर्व में दोनों पक्षों के मध्य सुलह समझौता हो गया है। लड़की अपने घर पर थी। लड़के की लड़की के भाई से कहासुनी हुई थी। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ है। दिनों पक्षों को कोतवाली बुलाकर बातचीत की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।





