कार्यालयों में राजभाषा हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा दें: मुकुल अग्रवाल

नराकास, मथुरा की 59वीं छ:माही बैठक संपन्न

मथुरा । मथुरा रिफाइनरी में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास), मथुरा की 59वीं छमाही बैठक पिछले दिनों श्री मुकुल अग्रवाल, अध्‍यक्ष, नराकास मथुरा एवं कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख की अध्यक्षता में मथुरा रिफाइनरी नगर के एम्प्लोईज़ क्‍लब में आयोजित की गई। बैठक में मुख्‍य अतिथि के रूप में डॉ छबिल कुमार मेहेर, उप निदेशक (कार्यान्वयन), राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय (उत्तर-2) गाजियाबाद ने सहभागिता कीl
बैठक का शुभारंभ राजभाषा गीत एवं उच्‍चाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्‍ज्‍वलन से किया गया। श्री मुकुल अग्रवाल ने बैठक में उपस्थित सदस्य कार्यालयों के कार्यालय प्रमुखों एवं उनके प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि राजभाषा नीति का अनुपालन तथा सरकारी काम-काज में हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देने में राजभाषा विभाग की अहम भूमिका है । हम सभी भारत सरकार की राजभाषा नीति के बारे में अच्‍छी तरह से जानते हैं, फिर भी कार्यालयों के काम-काज में राजभाषा के प्रयोग की स्थिति की निरंतर समीक्षा किया जाना आवश्‍यक है। उन्होंने कहा कि नराकास, मथुरा जिले में स्थित सभी सदस्य कार्यालयों का एक संयुक्त मंच है, जिसका उद्देश्य सदस्य कार्यालयों में राजभाषा के प्रगामी प्रयोग को बढ़ावा देना और राजभाषा नीति के कार्यान्वयन के मार्ग में आ रही कठिनाइयों को दूर करना है।
डॉ छबिल कुमार मेहेर ने सदस्य कार्यालयों से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर राजभाषा कार्यान्वयन की दिशा में हो रही प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि राजभाषा विभाग के वार्षिक कार्यक्रम को लागू करना तथा संघ की राजभाषा नीति का पूर्णत: अनुपालन करना प्रत्येक कार्यालय प्रमुख की जिम्मेदारी है। छमाही में समिति कार्यालयों में हुई हिंदी प्रगति पर संतोष प्रकट करते हुए उन्होने धारा 3(3) का अक्षरश: पालन करने के लिए कहा। बैठक के दौरान मथुरा नराकास की वार्षिक पत्रिका ‘ ब्रज रश्मि’ का भी अनावरण किया गयाl

Related Posts

रिक्शा चालक के साथ दबंगों ने की चौराहे पर सरेआम मारपीट, विडियो वायरल

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट ऊंचाहार रायबरेली। मुख्य चौराहे पर दबंगों ने एक रिक्शा चालक के साथ सरेआम की मारपीट विडियो सोशल मीडिया पर वायरल पुलिस मामले की जांच…

संस्कृति विवि में साइबर सुरक्षा पर वक्ताओं ने दी ज्ञानवर्धक जानकारियां

मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के स्कूल आफ मैनेजमेंट एंड कामर्स ने साइबर डोजो के सहयोग से साइबर सुरक्षा को लेकर “साइबरएक्सप्लोर 2025 – जागरूकता से कार्रवाई” विषयक कार्यक्रम का आयोजन किया…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *