नगर निगम ने शुरू की श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां
-नगर आयुक्त ने ली अधीनस्थों की बैठक, दिए निर्देश
मथुरा। आगामी मुड़िया पुनो मेला एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के दृष्टिगत नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में मुनिया पुणो मेला पर्व पर आने वाले श्रद्धालुआंे के सुविधार्थ समुचित सफाई व्यवस्था पेयजल व्यवस्था एवं मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इसके उपरांत श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर गत वर्षाे की भांति उच्च कोटि की सफाई व्यवस्था पेयजल व्यवस्था के साथ साथ जन्म स्थान आने जाने वाले मार्गों को पूर्णतया अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए निर्देशित किया गया साथ ही निर्देशित किया गया कि गत वर्षाे की भांति तिराहे चौराहा पर लाइटिंग अथवा सजावट का कार्य कराया जाए। पुलिस प्रशासन से समन्वय स्थापित कर बनाई जाने वाली पार्किंगों पर समुचित प्रकाश व्यवस्था कर ली जाए। भंडारा एवं प्याऊ लगाने के लिए नियम अनुसार अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत करने की कार्यवाही की जाए, जन्म स्थान आने जाने वाले मार्गों एवं वृंदावन परिक्रमा मार्ग को सत प्रतिशत अतिक्रमण मुक्त रखने के साथ साथ आवारा गोवंश को पकड़ने के लिए निरंतर अभियान चलाया जाए। बैठक में अपर नगर आयुक्त चंद्र प्रकाश पाठक एवं अनिल कुमार, सहायक नगर आयुक्त अनुज कुमार कौशिक, अधिशासी अभियंता सिविल मोद नारायण झा, क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी जितेंद्र सिंह एवं महेश चंद्र के साथ साथ आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।