सतीश बाबू पांडे
राष्ट्रीय हिंदू युवा संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल अवस्थी ने सभी हिंदू संगठनों, कार्यकर्ताओं और धर्मप्रेमी युवाओं से अपील की है कि वे बागेश्वर धाम की यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और एकजुट होकर हिंदुत्व के परचम को ऊँचा उठाएँ। अनिल अवस्थी ने कहा कि “आज समय की आवश्यकता है कि हिंदू समाज एक सूत्र में बंधकर धर्म, संस्कृति और राष्ट्र की रक्षा के लिए आगे आए।” उन्होंने सभी से आग्रह किया कि इस यात्रा को एक धार्मिक शक्ति प्रदर्शन और एकता का प्रतीक बनाएं।
“ना झुकेगा तिलक, ना रुकेगी ये गाथा,
धर्म की रक्षा ही है हमारी परिभाषा।
चलो मिलकर बढ़ाएं कदम उस राह पे,
जहाँ भगवा लहराए — वहीं है हमारी आशा।”
उन्होंने कहा कि हिंदुत्व कोई मत या पंथ नहीं, बल्कि जीवन जीने की प्रेरणा है। संगठन का उद्देश्य समाज में समानता, एकता और धर्मनिष्ठा का संदेश फैलाना है।





