नवांकुर संगीत समारोह का आयोजनअमरनाथ शिक्षण संस्थान में 8 को

मथुरा। उ. प्र. संगीत नाटक अकादेमी, लखनऊ और डॉ. राजेंद्र कृष्ण संगीत महाविद्यालय, मथुरा द्वारा नवांकुर संगीत समारोह का भव्य आयोजन 8 अप्रैल को अमरनाथ शिक्षण संस्थान के मातृ कृपा ऑडिटोरियम में मध्याह्न 12 बजे से होगा। इस सतरंगी समारोह में उत्तर प्रदेश के विविध नगरों से शास्त्रीय संगीत गायन, वादन और नृत्य की विभिन्न विधाओं के चयनित कलाकार वाराणसी, लखनऊ, गाजियाबाद, मुरादाबाद और आगरा से आ रहे हैं, जो कथक नृत्य, ध्रुपद गायन, ठुमरी दादरा गायन सहित बांसुरी, संतूर, तबला और पखावज पर अपनी कला प्रदर्शित करेंगे।
आमन्त्रित कलाकार इस प्रकार हैं –
किंजल शर्मा, आगरा (ध्रुपद धमार) आर्यमन, गाजियाबाद (तबला) प्रियांशु रावत, वाराणसी (बांसुरी) सूर्यकांत मिश्र, मुरादाबाद (संतूर) महिमा यादव, गाजियाबाद (पखावज), योगेश मिश्रा, वाराणसी (ठुमरी दादरा) और अंशिका कटारिया, लखनऊ (कथक नृत्य)
समारोह के संयोजक संगीताचार्य डॉ. राजेन्द्र कृष्ण अग्रवाल, अकादेमी के निदेशक डॉ. शोभित कुमार नाहर, उपाध्यक्ष विभा सिंह, निदेशक-संस्कृति निदेशालय उत्तर प्रदेश, विशेष सचिव संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश रवीन्द्र कुमार I आईएएस, प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन उत्तर प्रदेश मुकेश कुमार मेश्राम आईएएस और संगीत नाटक अकादेमी के अध्यक्ष प्रो. जयंत खोत ने नगर के अधिकाधिक संगीत-प्रेमियों से पधारकर कार्यक्रम का आनन्द लेने का अनुरोध किया है।

Related Posts

तन की यात्रा विश्राम हुई, मन के विचारों की यात्रा जारी रहेगी

बागेश्वर महाराज ने कहा संतति और संपत्ति बचाने एक जुट रहे10 दिवसीय सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का बांके बिहारी के मिलन के साथ हुआ विश्राम मथुरा। दुनिया भर के हिंदुओं…

मथुरा में चार दिवसीय अखिल भारतीय हॉकी-कराटे प्रतियोगिता का समापन, विजेताओं को मिली एसजीएफआई की राह

मथुरा, विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मन्दिर, मथुरा में आयोजित चार दिवसीय 36वीं अखिल भारतीय हॉकी एवं कराटे प्रतियोगिता का समापन समारोह रविवार को…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *