
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए विभाग के सह संपर्क प्रमुख अजय, क्षेत्र पर्यावरण संयोजक रणवीर एवं संघ के प्रदीप
राधाष्टमी पर होंगे जलाशय साफ
स्वयंसेवक जनता के साथ मिल करेंगे कुंडों की सफाई
एक ही दिन में 500 कुंडों का होगा पूजन एवं सफाई का है लक्ष्य
वन पर्यावरण मंत्री अरुण सक्सेना भी रहेंगे कार्यक्रम में
मथुरा (शिवशंकर शर्मा)। 31 अगस्त 2025 दिन रविवार को समय प्रातः 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होने जा रहे श्री राधा अष्टमी जलाशय/ कुंड पूजन कार्यक्रम के उपलक्ष में एक प्रेस वार्ता आज दीनदयाल नगर सरस्वती शिशु मंदिर मथुरा सायं 4 बजे आयोजित की गई।
प्रेस वार्ता में बोलते हुए पर्यावरण गतिविधि के पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के संयोजक रणवीर ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य जल स्रोतों को पर्यावरण पूरक, कचरा मुक्त, रसायन मुक्त, पॉलिथीन मुक्त व हरा भरा बनाना, जल स्रोतों के प्रति जन सामान्य की श्रद्धा जगाना, जल स्रोतों का भूमिगत जलस्तर, स्वच्छता शुद्धता बनाए रखने के लिए सामाजिकता सहभागिता के प्रयासों को बढ़ावा देना आदि विषयों को जन सामान्य तक पहुंचना है ।
आगे बताया कि इस योजन में कई सामाजिक संस्थाओ से बात की गई है जिससे वो और उनके वालंटियर, संघ के स्वयंसेवकों के साथ मिलकर जिला प्रशासन के सहयोग से ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के लगभग 500 तालाबों पर पूजन और स्वच्छता का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा
संघ के प्रदीप ने बताया कि इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के अंर्तराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमान दिनेश जी, उत्तर प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना जी, पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के अखिल भारतीय संयोजक श्री गोपाल आर्य जी, पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के अखिल भारतीय सहसंयोजक श्री राकेश जैन जी, वाटर वूमेन शिप्रा पाठक जी और ब्रज प्रांत के पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के प्रांतीय अधिकारी विभिन्न स्थानों पर पूजन कार्यक्रम में रहेंगे
कार्यक्रम के संयोजक रूप मे अजय सिकरवार ने बताया कि आज कल भूमिगत जलस्तर गिरने का सबसे बड़ा कारण जलाशयों का संरक्षण न करना है।
पर्यावरण गतिविधि की योजना है कि समस्त देश में जनता जागरूक हो और अपने अपने यहां के जलाशयों को स्वच्छ रखे एवं उनका संवर्धन करे, इसी उद्देश्य को लेकर संघ प्रति वर्ष इस कार्यक्रम को करता है।
