जिला संवाददाता अजय राज
बेला,औरैया। जनपद औरैया पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं वांछित अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत थाना बेला पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष गंगादास गौतम के निर्देशन में उपनिरीक्षक ब्रज भूषण तिवारी मय हमराह टीम द्वारा चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त राहुल दिवाकर पुत्र भैयालाल, निवासी ग्राम तिवारीपुर थाना तिवारीपुर जनपद कन्नौज, को बेला-कन्नौज बॉर्डर के समीप रात्रि लगभग 12:05 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से 21 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद की गई। पुलिस ने मौके पर ही बरामदगी का पंचनामा भरते हुए अभियुक्त के विरुद्ध मु.अ.सं. 215/25 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की है। थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा।





