
1 सितंबर को सभी परिषदीय माध्यमिक विद्यालयों में दिलाई जाएगी बच्चों को शपथ
मथुरा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद मथुरा के तत्वावधान में प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ कमल कौशिक के नेतृत्व में संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री रवेंद्र कुमार से मुलाकात कर आगामी 1 सिंतबर को आयोजित होने वाले हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान की तैयारी हेतु जिला विद्यालय कार्यालय में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रविंद्र सिंह द्वारा पोस्टर का विमोचन किया गया। रवेन्द्र सिंह ने कहा कि महासंघ द्वारा शिक्षा विभाग में की जा रही पहल अत्यंत सराहनीय है। इससे विद्यालयों का शैक्षिक वातावरण और बेहतर होगा और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ मिलेगा। डॉ कमल कौशिक ने कहा कि इस कार्यक्रम में देश भर के करीब पांच लाख विद्यालयों में एक साथ 1 सिंतबर 2025 को प्रत्येक विद्यालय में पंच संकल्प दिलाया जायेगा। जिला अध्यक्ष अंजना शर्मा ने कहा संगठन केवल शिक्षा तक सीमित नही है बल्कि छात्रों के चारित्रिक विकास के लिए भी निरंतर प्रयासरत है। जिला मीडिया प्रमुख गोवर्धन दास गुप्ता ने कहा की मथुरा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने भी माध्यमिक एवं परिषदीय विद्यालयों में सहयोग आदेश कर दिया है। सभी विद्यालयों में प्रार्थना स्थल पर एक साथ शपथ दिलाई जाएगी ।कार्यक्रम में हेमराज सिंह कार्यकारी अध्यक्ष, इंद्रपाल चौधरी महामंत्री, गोपाल सारस्वत संरक्षक राया, मनमोहन गौतम आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।