


गीता शोध संस्थान सभागार में राष्ट्रीय श्रीकृष्ण चित्रांकन शिविर- 2025 का शुभारंभ


तीन दिन तक कृष्ण व राधा की लीलाओं का कैनवास पर होगा चित्रांकन, चित्र देखने कला प्रेमी उमड़ने लगे
वृंदावन/मथुरा (शिवशंकर शर्मा)। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा आयोजित तीन दिवसीय “श्रीकृष्ण राष्ट्रीय चित्रांकन शिविर–2025” का शुभारंभ गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी, वृंदावन में विधिवत् रूप से हुआ। परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री सूरज पटेल ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया।
देश के विभिन्न राज्यों से आमंत्रित 21 चयनित महिला एवं पुरुष चित्रकारों को रंगों की किट, कैनवास तथा परिचय-पत्र (आई-कार्ड) प्रदान कर वर्कशॉप का शुभारंभ किया गया।
शिविर के अंतर्गत कलाकार भगवान श्रीकृष्ण की विविध लीलाओं — माखनचोरी, रासलीला, गोवर्धन धारण तथा गीता उपदेश — को अपनी-अपनी विशिष्ट कला-शैलियों में अभिव्यक्त कर रहे हैं। इस अवसर पर परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री पटेल ने कहा कि “श्रीकृष्ण राष्ट्रीय चित्रांकन शिविर केवल कला का उत्सव नहीं, बल्कि ब्रजभूमि की आत्मा को रंगों के माध्यम से प्रकट करने का एक सशक्त माध्यम है। वृंदावन की पावन वायु में रचे-बसे ये चित्र आने वाले समय में ब्रज संस्कृति और श्रीकृष्ण भक्ति की सजीव व्याख्या बनकर सामने आएंगे।” शिविर के सह-संयोजक एवं समन्वयक श्री चंद्र प्रताप सिंह सिकरवार ने बताया कि तीन दिवसीय इस राष्ट्रीय वर्कशॉप में चित्रांकन शिविर में भाग लेने वाले प्रमुख कलाकारों में मनजीत कौर (चंडीगढ़), कंचन प्रकाश व रंजीता कुमार (ग्रेटर नोएडा), डॉ. सत्या सार्थ (पटना), प्रीति चौहान (मथुरा), डॉ. पूनम (अलीगढ़), डॉ. चित्रलेखा (आगरा), रीना सिंह (नोएडा), पूजा महात्रे (मुंबई), विनोद व नेहा (लखनऊ), अलका मनीष पाठक (सिहोर, मध्य प्रदेश), अलका झा (इंदौर), डॉ. कुमुद बाला (कानपुर), प्रिंस राज (मेरठ), कमलेश्वर (मथुरा), अवानी पीयूष (गुजरात), रेमी पोद्दार (नोएडा), नीतीक्षा (दिल्ली), डॉ. मनोज (आगरा) तथा सुमन डोंगरे (उज्जैन) सम्मिलित हैं। इन सभी चित्रकारों का पटुका पहनाकर सीईओ श्री पटेल ने सम्मान किया। ब्रज की संस्कृति, लोकजीवन और आध्यात्मिकता की झलक सजीव रूप में चित्रों में उभर रही है। शिविर के उपरांत सभी तैयार चित्रों की प्रदर्शनी एक माह तक गीता शोध संस्थान के सभागार में आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान ब्रज तीर्थ विकास परिषद के ब्रज संस्कृति विशेषज्ञ डॉ. उमेश चंद्र शर्मा ने नवागत सीईओ श्री सूरज पटेल, गीता शोध संस्थान के निदेशक श्री दिनेश खन्ना, एवं राम देवानंद महाराज का माल्यार्पण कर स्वागत किया। संचालन समन्वयक चंद्र प्रताप सिंह सिकरवार ने किया। वर्कशॉप के शुभारंभ अवसर पर व्यवस्थाएं दीपक शर्मा व मोहिनी कृष्ण दासी, रामवीर आदि ने संभाला। नवागत सीईओ ने सभी चित्रकारों का परिचय लिया।





