रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
रायबरेली के परशदेपुर क्षेत्र के महेश गंज 58 वर्षीय अधेड़ राम निहोर का शव दिनांक 29 जनवरी 2026 गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में गेहूं के खेत में मिला सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। और आगे जांच पड़ताल कर रही है।
जानकारी के अनुसार रामनिहोर के बेटे ने बताया की उनके पिता बुधवार के दिन खेत में पानी लगाने के लिए गए थे , देर रात तक जब वह घर नहीं लौटे तो परिवार के लोग उन्हें तलाशने लगे लेकिन उस समय उनका पता नहीं चल पाया।
गुरुवार की सुबह खोजवीन के दौरान उनका शव गेहूं के खेत में मिला घटना सूचना मिलते ही परशदेपुर चौकी इंचार्ज टीम के साथ मौके पर पहुंचे ।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।





