पार्किंग विवाद ने लिया तूल,गार्ड से मारपीट पर डॉक्टरों ने किया कार्य बहिष्कार

रायबरेली ब्यूरो पंकज तिवारी CNI 18 NEWS

बछरावां-रायबरेली। रायबरेली जिले के बछरावां अस्पताल में पार्किंग को लेकर गार्ड से मारपीट हो जाने से नाराज डॉक्टरों और स्टाफ ने कार्य ठप कर दिया। मामले में मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है।रायबरेली के बछरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में शुक्रवार को पार्किंग को लेकर हुआ विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। जानकारी के मुताबिक, अस्पताल में वाहन खड़ा करने को लेकर तीमारदारों और अस्पताल के गार्ड के बीच कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। भीड़ ने गार्ड के साथ मारपीट की, जिसकी पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।इस हमले से नाराज अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ ने कामकाज ठप कर दिया और हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। अस्पताल में इलाज के लिए आए मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वायरल हो रहे वीडियो की जांच की जा रही है और दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी चल रही है। अस्पताल प्रशासन ने भी घटना को गंभीरता से लेते हुए उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी दी है। फिलहाल अस्पताल में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और वार्ता के प्रयास किए जा रहे हैं।

Related Posts

रिक्शा चालक के साथ दबंगों ने की चौराहे पर सरेआम मारपीट, विडियो वायरल

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट ऊंचाहार रायबरेली। मुख्य चौराहे पर दबंगों ने एक रिक्शा चालक के साथ सरेआम की मारपीट विडियो सोशल मीडिया पर वायरल पुलिस मामले की जांच…

संस्कृति विवि में साइबर सुरक्षा पर वक्ताओं ने दी ज्ञानवर्धक जानकारियां

मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के स्कूल आफ मैनेजमेंट एंड कामर्स ने साइबर डोजो के सहयोग से साइबर सुरक्षा को लेकर “साइबरएक्सप्लोर 2025 – जागरूकता से कार्रवाई” विषयक कार्यक्रम का आयोजन किया…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *