पार्वती राधाकिशन फोमरा स्कूल(बिरला स्कूल) प्राथमिक वर्ग वार्षिक उत्सव  रचनात्मकता एवं प्रतिभा का अद्भुत संगम

मथुरा दिनांक 6 दिसंबर।गोवर्धन रोड स्थित पार्वती राधाकिशन फोमरा स्कूल(बिरला स्कूल) में आज प्राथमिक वर्ग का वार्षिक उत्सव बड़े ही हर्षोल्लासपूर्ण, भव्य एवं मनोवेगपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ आदित्य बिरला गान के साथ अत्यंत गरिमामयी वातावरण में हुआ।इस अवसर की मुख्य अतिथि प्रख्यात लेखिका श्रीमती गायत्री खन्ना रहीं। उन्होंने अपने प्रेरणादायी संबोधन में कहा —
“विद्यालय ही वह प्रथम सीढ़ी है, जहाँ बच्चों की छिपी प्रतिभाएँ उजागर होती हैं। ऐसे सांस्कृतिक मंच बच्चों के व्यक्तित्व और आत्मविश्वास को नयी ऊँचाइयाँ प्रदान करते हैं।”उनके उत्साहवर्धक शब्दों ने बच्चों, शिक्षकों एवं अभिभावकों के मन में ऊर्जा एवं सकारात्मकता का संचार किया।इसके पश्चात छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया — स्वागत गीत — अतिथियों के प्रति स्नेह, सम्मान और उत्साह का खूबसूरत परिचय। वाद्य यंत्र प्रस्तुति — नन्हें कलाकारों की लय, ताल और संगीत-प्रवीणता का उत्कृष्ट प्रदर्शन। के.जी. वर्ग के नन्हें-मुन्नों की चंचल अदाओं ने पूरे परिसर को किलकारियों से महका दिया।राम स्तुति पर आधारित नृत्य में विद्यार्थियों ने भारतीय संस्कृति, आध्यात्मिकता और अनुशासन का अद्भुत सामंजस्य प्रस्तुत किया। पर्यावरण संरक्षण विषय पर “प्लास्टिक को ना कहें” कार्यक्रम ने दर्शकों को प्रकृति-सरंक्षण का संवेदनशील संदेश दिया — यह दर्शाता है कि आज के नन्हें विद्यार्थी भी पर्यावरणीय जागरूकता के वाहक बन रहे हैं। इसके बाद प्रसिद्ध परिकथा पर आधारित नाटक “स्नो व्हाइट” का मोहक मंचन हुआ, जिसमें बच्चों की अभिनय क्षमता, संवाद शैली एवं भाव-भंगिमाओं ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मानो विद्यालय का मंच एक आकर्षक परीकथाओं की दुनिया में परिवर्तित हो गया हो। मूल्य आधारित नृत्य कार्यक्रम विशेष आकर्षण का केंद्र रहा, जिसमें नैतिकता, सहयोग और मानवीय संवेदनाओं के पवित्र संदेश को मनमोहक शैली में प्रस्तुत किया गया।हर प्रस्तुति के पश्चात गूँजती तालियों की गड़गड़ाहट ने बच्चों के उत्साह में चार चाँद लगा दिए।अंत में प्रधानाचार्य श्री के. बी. जद ने समस्त अतिथियों, अभिभावकों एवं विद्यालय परिवार का हृदयपूर्वक आभार व्यक्त करते हुए कहा —“हमारे विद्यार्थियों की प्रतिभा ही हमारी वास्तविक शक्ति है। यह उत्सव हमें निरंतर उत्कृष्ट शैक्षिक एवं सांस्कृतिक वातावरण प्रदान करने की प्रेरणा देता है।”समारोह का समापन राष्ट्रीय गान के साथ अत्यंत अनुशासित एवं गरिमापूर्ण वातावरण में हुआ।इस भव्य आयोजन की सफलता में विद्यालय की संरक्षिका सुश्री पीहू चक्रवर्ती का कुशल नेतृत्व तथा सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का सहयोग अभिनंदनीय एवं प्रशंसनीय रहा।

Related Posts

ऊंचाहार सलोन मार्ग पर निर्माणाधीन पुल के कारण महीनों से राहगीरों को हो रही परेशानी

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट ऊंचाहार रायबरेली ।सलोन ऊंचाहार मार्ग आवागमन बाधित हो चुका है , महीनों से चल रहे पुल निर्माण के कार्य को ठेकेदार ने सड़क किनारे…

शिव शक्ति सेवा समिति द्वारा श्री मदभागवत कथा का आयोजन 7 दिसम्बर से शहनगरा पाता में आचार्य मनोज अवस्थी क़े द्वारा

सतीश पाण्डेयऔरैया, शिव शक्ति सेवा समिति शहनगरा पाता द्वारा सात दिवसीय श्री मदभागवत कथा का आयोजन दिनांक, 7 दिसम्बर रविवार से कलश यात्रा क़े साथ प्रारम्भ हो रही है, जिस…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *