निर्माणाधीन पुल के कारण परिवर्तित मार्ग पर ट्रक फंसने से बने गड्ढों में गिरकर राहगीर हो रहे घायल

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट

रायबरेली । ऊंचाहार में रास्ते पर निर्माणाधीन पुल के कारण क्षतिग्रस्त मार्ग है। परिवर्तित मार्ग पर एक ट्रक फंसने से राहगीर गिरकर घायल हो रहे हैं। इनमें बाईक सवार समेत पैदल यात्री शामिल हैं। स्थानीय लोगों ने जिम्मेदारों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
यह पूरा मामले ऊंचाहार सलोन मार्ग पर गोपालपुर उधवन मार्ग पर पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते यह मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है। राहगीरों की सुविधा के लिए मार्ग परिवर्तित कर वैकल्पिक मार्ग बनाया गया जिसपर प्रतिदिन हजारों ग्रामीणों का आवागमन रहता है। रविवार को इस मार्ग पर एक ट्रक फंस गया। जिसके चलते राहगीर गिरकर घायल हो रहे हैं। हटवा गाँव निवासी जितेन्द्र कुमार बाईक से किसी काम से सलोन जा रहे थे। ट्रक फंसने से वह बगल में बह रही नहर में गिर गया। राहगीरों ने उसे आनन फानन उसे नहर से निकाला किन्तु तबतक वह घायल हो गया। स्थानीय निवासी और राहगीर रवि शुक्ला, मनीष पटेल, सुखदेव मौर्या, हरिकेश मौर्या, रोहित मौर्या, घनश्याम प्रजापति, सुभाष, शिवहर्ष, नदीम आदि ने ठेकेदार पर नाराजगी जताई है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से समाधान कराने की माँग की है।
एसडीएम राजेश कुमार श्रीवास्तव ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने कार्यदाई संस्था से मार्ग जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।

Related Posts

संस्कृति विवि और समत्वा मिलकर तैयार करेंगे उपयोगी शिक्षक

मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय और श्री अरविंदो सोसाइटी, पांडुचेरी की राष्ट्रीय शिक्षण अकादमी इकाई समत्व(एसएएमटीवीए) के मध्य एक महत्वपूर्ण एमओयू हुआ है। इस समझौते के तहत शिक्षकों को एक ऐसा शिक्षक…

एक बार फिर केएम अस्पताल के सर्जरी चिकित्सकों ने किया दुर्लभ ऑपरेशन, महिला के पेट से निकाला बालों का गुच्छा

केएम हॉस्पिटल में यह पांचवा ऐसा मामला है, दुर्लभ सर्जरी करके डाक्टरों ने बचाई मरीज की जान मथुरा। केएम अस्पताल के सर्जरी विभाग चिकित्सकों ने दुर्बल सर्जरी करके एक महिला…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *