ऊंचाहार सलोन मार्ग पर निर्माणाधीन पुल के कारण महीनों से राहगीरों को हो रही परेशानी

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट

ऊंचाहार रायबरेली ।सलोन ऊंचाहार मार्ग आवागमन बाधित हो चुका है , महीनों से चल रहे पुल निर्माण के कार्य को ठेकेदार ने सड़क किनारे से मिट्टी खोदकर कुछ ईंटों को सड़क पर डाल करके सड़क के बगल में चालू कर दिया और जो की मिट्टी डाली हुई है , वह दब जाने से लोगों का आना जाना दुश्वार हो गया बताते चलें जो ईटों को डालकर सड़क बनाई गई थी वह भी बड़े-बड़े टैंकर एनटीपीसी के ओवर लोडर टैंकर की वजह से रोड किनारे नाला बन जाने से पानी का भराव भी बना रहता है, और बगल में ही सरिया का जाल बनाने से कई हादसे हो चुके रात के अंधेरे में बाइक सवार साइकिल सवार जब गुजरते हैं रोड पर जो सरिया खड़ी कर रखीं है , जिससे अचानक रात के अंधेरे में बड़ा हादसा हो सकता है ,लोगों का कहना है, इस रोड पर जब तक रोड़ पर पुल का निर्माण कार्य नहीं हो जाता तब तक एनटीपीसी के ओवरलोड टैंकर लोडर व बड़ी गाड़ियां इस रोड पर न चलाई जाए, इनके चलने से अक्सर टैंकर फंस जाते हैं, जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है, रात के अंधेरे में रेड कलर का लालटेन जलाई जाए ,ताकि लोगों को पता चल सके, एक बैरिकेडिंग कर बड़ी गाड़ियों के लिए उमरन के आसपास रोक लगाया जाए , बीकरगढ़ के पास बैरिकेडिंग कर रोक लगाया जाए ताकि गाड़ियों का आवागमन बंद किया जाए वैसे भी इनका रूट बदल दिया जाए यह मार्ग छोटी गाड़ियों के लिए किया गया है, इसमें शासन व प्रशासन की नजर बिल्कुल नहीं जा रही है ,लगभग दर्जनों लोग गिर जख्मी हो चुके हैं ,ऐसे में प्रतीत होता है, कि जब तक कोई बड़ा हादसा नहीं होगा तब तक शासन प्रशासन नहीं जागेगा कोई कार्रवाई नहीं होगी इसलिए इसे शासन प्रशासन को ध्यान देना जरूरी है, अगर ऐसा नहीं होता है, तो ग्रामीण सड़क को जाम करके धरना प्रदर्शन पर मजबूर होंगे ।

Related Posts

रायबरेली में यूजीसी के नए नियमों को लेकर लगातार दूसरे दिन अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट रायबरेली में यूजीसी के नए नियमों के विरोध में लगातार दूसरे दिन विरोध प्रदर्शन जारी रहा कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के बैनर तले सैकड़ों अधिवक्ताओं…

बेटे से तंग आकर बुजुर्ग पिता ने पुलिस को दिया शिकायती पत्र

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट रायबरेली के ऊंचाहार तहसील व जगतपुर थाना क्षेत्र के पंडित का पुरवा थुलरई गांव निवासी बुजुर्ग ने बेटे की प्रताड़ना से तंग आकर पुलिस…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *