छेड़छाड़ का विरोध करने पर भतीजी पर चाकू से हमला करने वालें आरोपी ताऊ को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट

रायबरेली (ऊंचाहार): थाना ऊंचाहार क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कमालपुर में छेड़छाड़ का विरोध करने पर अपनी ही भतीजी पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी ताऊ को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त खून से सना चाकू भी बरामद कर लिया है।
बता दें कि गुरुवार को कमालपुर गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया था, जहां एक किशोरी ने अपने पिता के बड़े भाई (ताऊ) सुशील निर्मल पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। पीड़िता के अनुसार, आरोपी अक्सर उसके साथ अभद्रता करता था। गुरुवार को जब उसने विरोध किया, तो आरोपी ने आपा खो दिया और उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रायबरेली रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।पुलिस की त्वरित कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए रायबरेली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। पीड़िता की माता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने सुशील निर्मल के विरुद्ध बीएनएस (BNS) की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था। शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर एनटीपीसी चौकी इंचार्ज वागीश कुमार मिश्रा, आरक्षी महेश कुमार और रिशांत बिश्नोई की टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को हनुमानगंज नहर के पास से दबोच लिया।पूछताछ के दौरान आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हमले में इस्तेमाल किया गया 01 अदद चाकू बरामद किया। इसके बाद मुकदमे में आर्म्स एक्ट (धारा 4/25) की बढ़ोतरी करते हुए आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। स्थानीय पुलिस का कहना है कि महिला सुरक्षा और अपराध के विरुद्ध ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति के तहत यह त्वरित कार्रवाई की गई है।

Related Posts

जिला पंचायत अध्यक्ष ने 25 लाख से बनने वाली सीसी सड़क निर्माण का किया शिलान्यास

जिपंअ का जगह जगह हुआ भव्य स्वागत, फूलों का हार पहनाकर ग्राम प्रधानों ने किया भव्य स्वागत मथुरा। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री किशन चौधरी जी ने जिला पंचायत निधि से…

ऊंचाहार के लक्ष्मीगंज में दो दिवसीय ‘भव्य शरद मेला’ का शुभारंभ

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट ऊंचाहार रायबरेली । क्षेत्र के लक्ष्मीगंज स्थित ब्राह्मणों का नंदौरा (मैंगो पार्क) में आज से दो दिवसीय ‘भव्य शरद मेला’ का शुभारंभ हो गया।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *