रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
रायबरेली के ऊंचाहार पुलिस ने चेहरे पर लौटाई मुस्कान, 3 लाख रुपये के 20 गुमशुदा मोबाइल बरामद कर मालिकों को सौंपे
रायबरेली: जनपद की ऊंचाहार पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए आम जनता के गुम हुए मोबाइलों को बरामद कर मोबाइल मालिकों को बड़ी राहत दी है। आज दिनांक 15 जनवरी 2026 को पुलिस ने एक अभियान के तहत कुल 20 एंड्राइड स्मार्टफोन बरामद किए, जिनकी कुल अनुमानित कीमत करीब 3 लाख रुपये बताई गई है।
यह सफलता पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी डलमऊ के पर्यवेक्षण में मिली। थाना ऊंचाहार के CCTNS कार्यालय में तैनात प्रवीण कुमार शुक्ल ने भारत सरकार के CEIR पोर्टल (www.ceir.gov.in) का प्रभावी उपयोग किया। पोर्टल से प्राप्त ‘ट्रेसिएबिलिटी डिटेल्स’ और लोकेशन के आधार पर पुलिस ने इन मोबाइलों को रिकवर किया।
बरामद किए गए फोनों में वीवो (05), ओप्पो (06), रियलमी (04), इंफिनिक्स (02), आईटेल (02) और वनप्लस (01) जैसे ब्रांड शामिल हैं।
प्रभारी निरीक्षक श्री अजय कुमार राय ने आज सभी स्वामियों को थाने बुलाकर उनके मोबाइल सुपुर्द किए। अपना खोया हुआ फोन वापस पाकर लोगों ने पुलिस और CCTNS टीम का आभार व्यक्त किया। इस गुडवर्क करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार राय, कंप्यूटर ऑपरेटर प्रवीण कुमार शुक्ला और महिला कांस्टेबल श्रुति यादव शामिल रहीं।





