पुलिस ने विद्यालयों व बाजारों में साइबर ठगी से बचाव के बताए उपाय



सुवीर कुमार त्रिपाठी

औरैया। जिले के सभी थाना पुलिस टीमों द्वारा तीन दिवसीय एनसीएल जागरूकता अभियान 2 के अंतर्गत व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। अभियान के तहत पुलिस टीमों ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थित स्कूलों, कॉलेजों, कोचिंग संस्थानों, मुख्य बाजारों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों, पार्कों तथा ग्राम पंचायत भवनों में जाकर विद्यार्थियों एवं आम जनमानस को 1 जुलाई 2024 से लागू तीन नये आपराधिक कानूनों — भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम (बीएसए) के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
जागरूकता कार्यक्रमों के दौरान पुलिस अधिकारियों ने लोगों को जीरो एफआईआर, ई-एफआईआर, समयबद्ध न्याय, महिला एवं बाल संरक्षण से संबंधित प्राविधान, नये अपराधों की परिभाषा, तकनीक व फॉरेंसिक के उपयोग जैसे महत्वपूर्ण बदलावों से अवगत कराया। साथ ही साइबर अपराध व ऑनलाइन ठगी से बचाव के उपायों तथा विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई। पुलिस टीमों ने उपस्थित विद्यार्थियों व नागरिकों से अपील की कि वे इन नये कानूनों की जानकारी प्राप्त करें, सतर्क रहें और किसी भी आपराधिक गतिविधि या साइबर ठगी की स्थिति में तुरंत पुलिस या संबंधित हेल्पलाइन नंबरों पर सूचना दें, जिससे समयबद्ध और प्रभावी कार्रवाई की जा सके। आज हैदरपुर में पुलिसकर्मियों ने ग्रमीणों को दंड से न्याय की विस्तार से जानकारी दी । इस दौरान कोमल वाल्मीकि , आशुतोष दुबे ,पंकज दुबे ,शिव बालक , सहित कई लोग मौजूद थे ।

Related Posts

कृष्ण लीलाओं के चित्र उकेरने देश भर से पहुंचे चित्रकार

गीता शोध संस्थान सभागार में राष्ट्रीय श्रीकृष्ण चित्रांकन शिविर- 2025 का शुभारंभ तीन दिन तक कृष्ण व राधा की लीलाओं का कैनवास पर होगा चित्रांकन, चित्र देखने कला प्रेमी उमड़ने…

अछल्दा स्टेशन बाजार में बनाया गया खाटू श्याम बाबा का जन्म दिन

सतीश पाण्डेयऔरैया, अछल्दा में आज ग्यारश तिथि पर खाटू श्याम के जन्मदिन पर हरी दास महाराज ने खाटू श्याम बाबा की पूजा अर्चना कर के केट काटा और आरती उतारी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *