 
									जिला ब्यूरो चीफ अनिल अवस्थी
दिबियापुर औरैया! भारत के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी की एक राष्ट्र, एक ग्रिड, एक फ्रीक्वेंसी की परिकल्पना को साकार करता हुआ,
भारत सरकार का महारत्न उद्यम पावरग्रिड कॉरपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड, का उत्तरी क्षेत्र-3 के औरैया टीएलएम कार्यालय में केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार “सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025” दिनांक 27 अक्टूबर से 02 नवम्बर तक मनाया जा रहा है ।
जिसके अंतर्गत आज पावरग्रिड कार्यालय दिबियापुर से एनटीपीसी कैनाल रोड होते हुए गेल कंप्रेसर स्टेशन तक एक भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरूकता रैली / Walkthon निकली गई ।
इसका उद्देश्य जनमानस को भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरूक करना था ।
इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह की थीम “सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी” ” Vigilance: Our Shared Responsibility” है l
जिससे साफ स्पष्ट होता है कि हम सब सामूहिक प्रयास करके भ्रष्टाचार को देश से संपूर्ण नाश कर सकते हैं l
इस अवसर पर कार्यालय प्रभारी /उप महाप्रबंधक श्री यू.के. सिंह जी ने बताया कि पावर ग्रिड कॉरपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाकर कार्य कर रहा है l
पावर ग्रिड के सभी कार्मिक सत्यनिष्ठा और ईमानदारी की शपथ लेते हुए कार्य करते हैं ।
इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान औरैया कार्यालय में जिसमें महिलाओं की स्लोगन प्रतियोगिता, बच्चों की पेंटिंग प्रतियोगिता, कर्मचारियों के निबंध प्रतियोगिता, आदि कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं ।
यहां आपको बताते चलें की पावरग्रिड भारत सरकार की विद्युत पारेषण क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी है जो एक स्थान से दूसरे स्थान पर विद्युत का पारेषण करती है ।
इसका नेटवर्क पूरे भारत सहित विदेशों में भी फैला हुआ है, विभिन्न हाई टेंशन लाइनों के माध्यम से विद्युत का पारेषण किया जाता है । जिसका साइट कार्यालय औरैया एनटीपीसी परिसर में स्थापित है जहां से मंगलपुर, डेरापुर, अयाना, ऐरवा कटरा, बिधूना, इटावा, जसवंत नगर आदि क्षेत्र सै गुजरने वाली समस्त हाई टेंशन लाइनों का अनुरक्षण का कार्य किया जाता है।
इस अवसर पर श्री यूके सिंह, श्री नरेंद्र कुमार अभियंता, मानव संसाधन सहायक श्री अभिषेक पाण्डेय, श्री देवेंद्र कुमार, श्री अनूप कुमार, श्री लालू सिंह, धीर सिंह, संजय कुमार, मोहित कुमार, रज्जन लाल, दीपेन्द्र, सतीश, लवलेश, नीरभ, आदि कार्मिक उपस्थित रहे l






