अजीतमल ब्लॉक की पंचायत नवादा ज्वाला प्रसाद की गलियों में भरा कीचड, प्रधान को नहीं चिंता


सतीश पाण्डेय
औरैया, सदर ब्लॉक औरैया की ग्राम पंचायत नवादा ज्वाला प्रसाद में आम आदमी रास्ता निकलने को परेशान है, कारण है ग्राम की गलियों में भरा कीचड, डाo शिवराज सिंह के मकान से बिहारी लाल कुशवाह के मकान तक दूरी 150 मीटर गली में पानी और कीचड भरा है आम आदमी बूढ़े, बच्चे जवान, रास्ता निकलने में परेशान होते है छोटा वाहन साईकिल, मोटरसाईकिल निकाल नहीं सकती, इस सम्बन्ध में पीड़ित मोहल्ले वासियों ने ग्राम प्रधान नीलम देवी दोहरे व पंचायत सचिव से कई बार कहा लेकिन कोई सुनवाई नहीं की पीड़ित लोगो ने जिलाधिकारी औरैया, खण्ड विकास अधिकारी से भी गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुईं, पीड़ित लायक सिंह, प्रीतम सिंह, जय सिंह, कोमल सिंह, दशरथ सिंह कुशवाह ने बताया कि सदर विधायका गुड़िया कठेरिया जी ने आश्वासन दिया था कि मै इस रास्ते को अच्छा बनवा ढूंगी लेकिन उन्होंने भी कोई ध्यान नहीं दिया, सी एम पोर्टल, 1076 भी शिकायत की और झूठा निवारण कर दिखा दिया, ग्राम प्रधान नीलम देवी से हमारे संवाददाता ने समस्या के बारे में जानना चाहा तो खुद न बात करके किसी बच्चे को दे दिया, आखिर कब तक नवादा ज्वाला प्रसाद के लोग नर्क भोगते रहेंगे उपरोक्त रास्ते पर खरंजा को बने करीब 30वर्ष होने आ रहे है 30वर्ष के अंतराल में आज तक कोई मरम्मत नहीं हुईं, शादी विवाह जगह होते हुये भी खराब रास्ते की बजह से निकतम गेस्ट हाउस से मजबूरी में करने पड़ते है l अतः ग्राम वासियों की सक्षम अधिकारीयों में मांग है कि उपरोक्त रास्ते को अबिलम्ब बनवाया जाय l

Related Posts

पारितोषिक वितरण के साथ के.डी. मेडिकल कॉलेज में एक्जॉन-2025 का समापन

सी ग्रुप ने जीती ओवरऑल चैम्पियन ट्रॉफी, स्पोर्ट्स में रहा ए ग्रुप का जलवामथुरा। रविवार को पारितोषिक वितरण के साथ के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर में 13 से 21…

संस्कृति विश्वविद्यालय के संतोष मैमोरियल आडिटोरियम में “एनो-रेक्टल बीमारियों के लिए मिनिमल इनवेसिव टेकनीक” पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार में मंच पर आसीन विद्वान वक्ता।

संस्कृति विश्वविद्यालय में आयोजित हुई दो दिवसीय ‘मिक्स-कॉन 2025’मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के संतोष मैमोरियल आडिटोरियम में संस्कृति आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल द्वारा कुलाधिपति डॉ. सचिन गुप्ता और सीईओ डॉ.…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *