रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
ऊंचाहार, रायबरेली। राजस्व अभिलेखों में दर्ज तालाब की भूमि पर पूर्व प्रधान की सह पर जबरन शौचालय निर्माण करवाने का आरोप है। पड़ोसी महिला द्वारा मना करने पर विवाद करने का आरोप है। गाँव की कुसुमा देवी ने मामले की शिकायत एसडीएम से की है। कोतवाली क्षेत्र के मुंडीपुर मजरे साँवापुर नेवादा गाँव में राजस्व में अभिलेखों में दर्ज तालाब की भूमि गाटा संख्या 846 पर गाँव के काश्तकारों द्वारा पूर्व प्रधान की सह पर जबरन शौचालय निर्माण करने का आरोप है। गाँव की कुसुमा देवी का कहना है कि यह तालाब की भूमि उनके सहन में है। दबंगों द्वारा जबरन निर्माण करवाया जा रहा है। मना करने पर दबंग मारपीट पर आमादा होते हैं। शिकायत के बाद हल्का लेखपाल मौके पर पहुंचे और निर्माण कार्य रुकवा दिया। आरोप है कि लेखपाल के जाने के तत्काल बाद दबंगों ने फिर तेजी से निर्माण कार्य चालू कर दिया। तालाब की भूमि पर जबरन निर्माण करने का एक वीडियो बुधवार दोपहर तीन बजे सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पीड़िता ने मामले की शिकायत 112 पुलिस और एसडीएम से की है। कोतवाल अजय कुमार राय का कहना है कि मामला राजस्व विभाग से जुड़ा है। राजस्व विभाग से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। एसडीएम राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मामले लेखपाल को भेजकर रिपोर्ट मंगवाई गई है। यदि तालाब की भूमि पर कब्जा पाया गया तो आवश्यक कार्रवाई की जायेगी ।





