भव्य झांकी और केक काटकर मनाया जन्मोत्सव
जिला ब्यूरो चीफ अनिल अवस्थी
औरैया। अजीतमल तहसील क्षेत्र के ग्राम प्रतापपुर में रविवार की शाम भक्तिमय माहौल में बाबा खाटू श्याम जी का जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पूरे गांव में “श्याम तेरी भक्ति अमर रहे” के जयकारों से वातावरण भक्तिरस में डूब गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा श्याम की झांकी खोलकर किया गया, जिसमें दूर-दराज से आए कलाकारों ने राधा-कृष्ण एवं श्याम स्वरूप धारण कर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए। उनके भावपूर्ण अभिनय ने ग्रामवासियों को भक्ति की गहराइयों में डुबो दिया। ग्रामवासी एवं श्रद्धालुजन विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर बाबा का जन्मदिन केक काटकर मनाया। श्रद्धा और उमंग का ऐसा संगम देखने योग्य था। इस अवसर पर प्रमुख रूप से फूल सिंह राजपूत, जीवन दाहिनी अस्पताल के संचालक डॉ. अमित राजपूत, आशु राजपूत, राखी राजपूत, काजल राजपूत, पंकज राजपूत, विशाल राजपूत, अंशु राजपूत सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।भक्तों ने एक स्वर में कहा-“जो श्याम का हो गया, उसका काम हो गया।





