
रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
रायबरेली- पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन में साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस बल को शारीरिक और मानसिक रूप से चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए जवानों से दौड़ लगवाई और अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए उनसे ड्रिल कराई। परेड में पुलिस लाइन, विभिन्न कार्यालयों व थानों से आए पुलिसकर्मी और रिक्रूट आरक्षित शामिल हुए। निरीक्षण के बाद पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन परिसर में क्वार्टर गार्ड, पीआरबी वाहन आदि से संबंधित रजिस्टरों की भी जांच की और संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसपी ने खामियां मिलने पर उन्हें तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए। यह निरीक्षण पुलिसकर्मियों की तत्परता और विभागीय व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से किया गया।