दमदार लेखन के साथ रश्मि ममगाईं अब यहां भी….

ये चाँद और ये तारे कहाँ समझते हैं,
जवां दिलों के इशारे कहाँ समझते हैं।

ये दोस्ती तो अमानत है ज़िन्दगी भर की,
भला ये यार हमारे कहाँ समझते हैं।

किसी तलाश में रहती है ये नदी हरपल,
नदी की प्यास किनारे कहाँ समझते हैं।

ज़रा बता दे उन्हें कोई है मुहब्बत, वो ,
अभी हैं स्वप्न कुँवारे, कहाँ समझते हैं।

हिदायतें या सबक जो भी अब ज़माना दे,
भला ये इश्क़ के मारे कहाँ समझते हैं।
रश्मि ममगाईं🌹

_____________________________

तुम इसे दिल पर लगाओ, बात ऐसी तो नहीं थी,
कुछ कहे बिन दूर जाओ, बात ऐसी तो नहीं थी,
प्रेम है तो प्रेम में, परिहास की भी मान्यता है,
मानकर सच रूठ जाओ, बात ऐसी तो नहीं थी
रश्मि ममगाईं🌹

_________________________________

ज़ुबाँ पर और क्या है बस सदा गुणगान हैं उसके,
मुख़ालिफ़ हो नहीं सकते यही फरमान हैं उसके,
नहीं कुछ भी कहा उसने मगर ये जानते हैं हम,
हमारे सर झुके हों बस यही अरमान हैं उसके।
रश्मि ममगाईं🌹

_______________________________

थोड़ी या फिर सारी से क्या,
हमको दुनियादारी से क्या।

पूर्ण न अब तक जो हो पाए,
वादे हैं सरकारी से क्या।

युद्ध लड़ोगे क्या तुम बोलो,
बेकारी-लाचारी से क्या।

जो तुमने झेली है बरसों,
हमको उस दुश्वारी से क्या।

आग लगी है मन में तेरे,
नफ़रत की चिंगारी से क्या।

जुड़ना तो मन का होता है,
केवल रिश्तेदारी से क्या।

रश्मि निकालें भूली-बिसरी,
यादें फिर अलमारी से क्या।

रश्मि ममगाईं🌹

_____________________________

कौन है मेरा जहाँ में एक गिरधर के सिवा,
चित्त मैं किस पर लगाऊँ उस मनोहर के सिवा।

नेह की गागर उठाए आ रही हूँ दूर से,
ये नदी जाए कहाँ अब और सागर के सिवा।

है तुम्हीं से साज सज्जा और ये शृंगार भी,
बिन तुम्हारे देह है क्या सिर्फ़ खँडहर के सिवा।

ये नज़र जाए जहाँ तक हर जगह है बस वही,
और कुछ दिखता नहीं है श्याम सुन्दर के सिवा।

इस प्रतीक्षा में निशा भी भोर तक बैठी रही,
रश्मि’याँ ले कौन आए और दिनकर के सिवा।
रश्मि ममगाईं🌹

Related Posts

गंगा आरती के साथ शुरू हुआ कार्तिक पूर्णिमा मेला व गंगा स्नान

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट ऊंचाहार रायबरेली । पूर्व कैबिनेट मंत्री व ऊंचाहार विधायक डा मनोज कुमार पांडेय मंगलवार को गोकना घाट पहुंचे। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच फीता काटकर…

गोकना घाट पर कल्पवास को पहुंचने लगे श्रद्धालु

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला कीरिपोर्ट ऊंचाहार, रायबरेली। कल्पवास के लिए निकले श्रद्धालुओं का अलग अलग जत्था गोकर्ण ऋषि की तपोस्थली गोकना घाट पर पहुंचने और बैल गाड़ियों गड़गड़ाहट से कार्तिक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *