मथुरा 31 दिसंबर/ जिला विकास अधिकारी गरिमा खरे ने अवगत कराया है कि जी०डी० एक्स० सिक्योरिटी नोएडा द्वारा सुरक्षा कार्यों के लिए जनपद मथुरा के विकास खण्डों में पंजीयन शिविर का अयोजन करते हुए उम्मीदवारों को पंजीकृत कर प्रशिक्षणोपरान्त ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार युवाओं को स्थाई रोजगार दिए जाने हेतु शिविर लगाए जाएंगे।
सिक्योरिटी गार्ड के लिए योग्यता 10वीं पास, उम्र 19 से 45 वर्ष, कद 168 सेण्टीमीटर, वजन 55 किलो तथा सुपरवाइजर पद हेतु योग्यता 12 वीं पास, कम्पयूटर ज्ञान, उम्र 21 से 45 वर्ष होना अनिवार्य है। सम्पर्क नं 9667989993
कैंपों का आयोजन संबंधित विकास खण्ड परिसर में प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होंगे। कैंप का आयोजन नन्दगाँव में दिनांक 7 जनवरी 2025, छाता में दिनांक 8 जनवरी 2025, फरह में दिनांक 9 जनवरी 2025, गोवर्धन में दिनांक 10 जनवरी 2025, बल्देव में दिनांक 13 जनवरी 2025, मांट में दिनांक 15 जनवरी 2025, नौहझील में दिनांक 16 जनवरी 2025, मथुरा में दिनांक 18 जनवरी 2025, राया में दिनांक 20 जनवरी 2025 तथा चौमुंहा में दिनांक 10 जनवरी 2025 को होंगे।