सतीश पाण्डेय
औरैया, प्रांतीय खण्ड लोक निर्माण विभाग में दिबियापुर औरैया में कार्यरत वर्क एजेंट नाथू राम दुबे का आज लोक निर्माण विभाग डाक बगला दिबियापुर में सेवा निब्रत बिदाई समरोह बड़े धूम धाम से किया गया, विदाई समरोह के अवसर पर दुबे जी के साथियो को पूर्व में मिले प्यार से भाव बिभोर हो गये और गले लग कर खुशी के अंशू बहाये इस मौके पर, अधिशाषी अभियंता अमर सिंह अनुपस्थित रहे, तो वहीँ अवर अभियंता कृष्ण कुमार जी, राजेश पिपलानी, अमित शुक्ला, वर्क एजेंट प्रदीप चतुर्वेदी, दिनेश कुमार अवस्थी, अरविन्द कुमार, मनोज दुबे सहित सेवा निवृत बड़े बाबू सुरेन्द्र मिश्रा मौजूद रहे l साथ परिजन, भाई बेटे भतीजे सभी रिस्तेदार मौजूद थे





