राज्यपाल के करकमलों से सम्मानित हुईं आर.के. ग्रुप की स्वर्णपरियां


मेहर, प्राची ने मेडिकल शिक्षा तो सलोनी ने बीसीए में फहराया परचम


मथुरा। डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा का 91वां दीक्षांत समारोह आर.के. ग्रुप के शैक्षिक संस्थानों के लिए खुशियों का पैगाम लेकर आया। करतल ध्वनि के बीच गरिमामय समारोह में मुख्य अतिथि इंडिया हैबिटेट सेंटर के निदेशक प्रो. केजी सुरेश, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तथा कुलपति आशु रानी द्वारा आर.के. ग्रुप की तीन मेधावी बेटियों मेहर पाराशर, प्राची डावर तथा सलोनी सिंह को स्वर्ण पदक और प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
बुधवार को आगरा के खंदारी स्थित स्वामी विवेकानंद कैम्पस के छत्रपति शिवाजी मंडपम में हुए दीक्षांत समारोह में अतिथियों द्वारा डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के 77 मेधावी छात्र-छात्राओं को 117 पदक प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि इंडियन हैबिटेट सेंटर नई दिल्ली के निदेशक शिक्षाविद प्रो. केजी सुरेश, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तथा कुलपति आशु रानी ने के.डी. मेडिकल कॉलेज की छात्राओं मेहर पाराशर को एमबीबीएस 2025 की परीक्षा में शल्य चिकित्सा विषय में सर्वोच्च अंक के लिए डॉ. शारदा प्रसाद श्रीवास्तव स्वर्ण पदक तथा प्राची डावर को एमबीबीएस 2025 की परीक्षा में औषधि विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा में सर्वोच्च अंक लाने पर श्री ब्रजनंदन चौबे जी स्मृति स्वर्ण पदक प्रदान किए। अतिथियों ने राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट की मेधावी छात्रा सलोनी सिंह को भी बीसीए परीक्षा 2025 में सर्वोच्च अंक लाने पर स्वर्ण पदक से सम्मानित किया।
मेधावी मेहर पाराशर, प्राची डावर तथा सलोनी सिंह की स्वर्णिम सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने कहा कि यह उपलब्धि बेटियों की कड़ी मेहनत तथा अनुभवी शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन का प्रतिफल है। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि इन बेटियों की ऐतिहासिक सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का काम करेगी। के.डी. मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन मनोज अग्रवाल ने मेधावी छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि यह समूचे ग्रुप के लिए गौरव की बात है। श्री अग्रवाल ने कहा कि विश्वविद्यालय स्तर पर एक साथ तीन बेटियों की स्वर्णिम सफलता और उपलब्धियां इस बात का प्रतीक हैं कि आर.के. ग्रुप छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण मानसिक और बौद्धिक विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के डीन और प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका, कार्यकारी निदेशक अरुण अग्रवाल, राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के निदेशक डॉ. अभिषेक सिंह भदौरिया, बीसीए विभागाध्यक्ष चन्द्रेश दुबे आदि ने तीनों छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका ने मेधावी मेहर पाराशर और प्राची डावर की ऐतिहासिक उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि यह इनकी कड़ी मेहनत, अनुशासन, नियमित अध्ययन और विषयों में गहरी समझ का सूचक है। डॉ. अभिषेक सिंह भदौरिया ने कहा कि यह उपलब्धि सभी के लिए गर्व का विषय है। डॉ. भदौरिया ने कहा कि मेधावी छात्राओं की यह सफलता अन्य विद्यार्थियों को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेगी।
चित्र कैप्शनः राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तथा कुलपति आशु रानी से प्रशस्ति पत्र लेती हुई मेधावी सलोनी सिंह।

Related Posts

रिक्शा चालक के साथ दबंगों ने की चौराहे पर सरेआम मारपीट, विडियो वायरल

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट ऊंचाहार रायबरेली। मुख्य चौराहे पर दबंगों ने एक रिक्शा चालक के साथ सरेआम की मारपीट विडियो सोशल मीडिया पर वायरल पुलिस मामले की जांच…

संस्कृति विवि में साइबर सुरक्षा पर वक्ताओं ने दी ज्ञानवर्धक जानकारियां

मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के स्कूल आफ मैनेजमेंट एंड कामर्स ने साइबर डोजो के सहयोग से साइबर सुरक्षा को लेकर “साइबरएक्सप्लोर 2025 – जागरूकता से कार्रवाई” विषयक कार्यक्रम का आयोजन किया…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *