जानवर बांधकर और पक्का चबूतरा बनाकर किया रास्ता बाधित

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट

ऊंचाहार रायबरेली। रास्ते में खूंटा गाड़कर भैंस व अन्य जानवर बांधकर और पक्का चबूतरे का निर्माण कर रास्ते को बांधित करने का आरोप कोतवाली क्षेत्र के निहालीपुर मजरे कल्यानी निवासी हरिकेश पुत्र राम बली ने गांव के ही विपक्षी अशोक निषाद , रोहित पुत्र राम भवन, रूपचन्द्र पुत्र राकेश , चन्दू पुत्र गंगा प्रसाद आदि लोगो ने गांव के मुख्य रास्ते पर खूंटा गाड़कर भैंस व अन्य जानवर को बांध और पक्के चबूतरे का निर्माण कर रास्ते को बांधित करने का आरोप लगाया और दिए गए शिकायती पत्र में बताया की कई बार आते जाते राहगीर जानवरों से टकराते हुए चोटिल हुए हैं, विपक्षी उनसे मोटी रकम भी वसूल करते हैं, कुछ कहने पर लड़ाई झगडे पर उतारू हो जाते हैं। जिसकी शिकायत पीड़ित ने उपजिलाधिकारी सहित कोतवाली में रविवार के दिन दर्जनों ग्रामीणों ने शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।

Related Posts

ऊंचाहार में एक व्यक्ति को नशा कराकर उसके घर से चोरी करने का आरोप पीड़ित ने कोतवाली में दिया तहरीर

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट रायबरेली के ऊंचाहार में एक व्यक्ति को नशा कराकर उसके घर से चोरी करने का आरोप लगा है। पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस…

सांस्कृतिक कार्यक्रम में नाच गाना का कार्यक्रम कर लौट रहे युवक से दबंगों ने की मारपीट

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट ऊंचाहार, रायबरेली। सांस्कृतिक कार्यक्रम में नाच गाना का कार्यक्रम कर लौट रहे एक युवक से तीन दबंगों ने मारपीट कर रुपए छीन लिए। पीड़ित…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *