
रायबरेली ब्यूरो पंकज तिवारी cni18 news raibareli
जगतपुर- रायबरेली ।रायबरेली जिला के जगतपुर विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत झाम का पुरवा से काकोरन संपर्क की हालत खस्ताहाल है जिससे राहगीरों को खराब रास्ते से आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वही आठ किमी लंबी इस सड़क पर जगह जगह गढ्ढे होने से राहगीरों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है चार वर्ष पहले बनी इस सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है वही इसी मार्ग से लगभग 20 गावो के ग्रामीणों का आवागमन प्रभावित हो रहा है ।वही ग्रामीण अजय त्रिपाठी,अंजनी पांडे, शानू तिवारी,सोनू सिंह,विकल्प सिंह,शर्वेश,विकाश, आदि ने कई बार अधिकारियों से रोड को दुरुस्त करवाने की मांग की गई लेकिन सुनवाई नहीं हुई सड़क की मरम्मत के लिए जिम्मेदार अधिकारियो को ध्यान देना चाहिए और सड़क की जल्द से जल्द मरम्मत की जाए नही हम धरने देने पर विचार विमर्श करेंगे।