सुवीर कुमार त्रिपाठी
जनता को हो रही परेशानी
खण्ड विकास अधिकारी का कहना है कि शिकायत आने पर ही होगा निस्तारण
औरेया केअजीतमल ब्लाक के ग्राम चपटा में निर्मित बिजली घर से गांव आने आने जाने वाला मार्ग कच्चा व गड्डायुक्त है जिससे ग्रामीणों व व बिजली उपभोक्ताओं को आने जाने में मुसीबतों का सामना करना पड़ता है साथ ही बरसात में खास तौर तो बहुत बुरा हाल होता हैं । गांव के अरविंद दुबे , व भूरे पंकज चौहान,व भूरे पांडेय सहित अन्य लोगो उक्त समस्या के शीर्घ निस्तारण किये जाने की मांग की है । वही खण्ड विकास अधिकारी अतुल कुमार ने बताया कि लिखित शिकायत आने पर ही समस्या निस्तारण किया जाएगा ।





