जनसमस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी ने ऊंचाहार तहसील में धरना प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

रायबरेली ब्यूरो चीफ पंकज तिवारी cni 18 news raibareli

ऊंचाहार-रायबरेली cni18 रायबरेली जनपद के ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र की स्थानीय जनसमस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष ई० वीरेंद्र यादव की अगुवाई में तहसील ऊंचाहार में जोरदार धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की शुरुआत नगर के कबीर बाबा चौराहा स्थित एक निजी प्रतिष्ठान से शुरूआत कर नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर पहुंचे। जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने वर्तमान सरकार पर झूठे वादे करने करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार कहती हैं कि किसानों के लिए सभी जगह खाद उपलब्ध है। जिलाधिकारी कहती हैं कि खाद के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। लेकिन कहीं भी कंट्रोल रूम नहीं दिखता है। समाजवादी पार्टी के कार्यकताओं ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन ऊंचाहार एसडीएम राजेश कुमार श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपकर आठ सूत्रीय प्रमुख मांगे रखी। किसानों की प्रमुख समस्याओं में खरीफ की फसल के लिए सहकारी समितियों में यूरिया खाद की सहजता से उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग शामिल हैं।साथ ही आवारा पशुओं से फसलों की सुरक्षा व गौशालाओं में जानवरों के चारा पानी की व्यवस्था की मांग की है। वहीं यातायात व्यवस्था के लिए ऊंचाहार चौराहा व खरौली मार्ग पर भारी वाहनों के कारण होने वाली दुर्घटना व जाम की समस्या का समाधान मांगा गया है। इसके लिए सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक की नो इंट्री का प्रस्ताव रखा गया है।क्षे की बिजली व्यवस्था के लिए एनटीपीसी से 24 घंटे बिजली आपूर्ति और स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की मांग भी की गई है। स्मार्ट मीटरों से हो रही गलत रीडिंग की समस्या का भी जिक्र किया। ग्रामीण इलाकों में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत,तराई क्षेत्र में धान की फसल को बचाने के लिए ड्रेनों की साफ सफाई व सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों की उपलब्धता व दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग भी ज्ञापन में शामिल हैं।इस दौरान समाजवादी पार्टी के बछरावां विधायक श्याम सुन्दर भारती, प्रदेश सचिव शशिकांत शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष जगदेव यादव, अरशद सुल्तान, रेहान कजियाना,समेत सैकड़ों सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Posts

वोट चोर गद्दी छोड़ का नारा गांव गांव गूंज रहा है-अतुल सिंह

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट ऊंचाहार रायबरेली।कांग्रेस प्रदेश सचिव एवं पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह ने विधानसभा ऊंचाहार के हरदो सरायं,चड़रई,कलपी का पुरवा,सांवापुर नेवादा,पचखरा,तिवारी का पुरवा आदि गांव में चौपाल…

स्टेट ताइक्वांडो में राजीव इंटरनेशनल स्कूल का फहरा परचम

आगरा में हुई प्रतियोगिता में पांच गोल्ड सहित 14 मेडल जीतेविराट, एंजल, पलक, जीवांशु और शिवम अब नेशनल में दिखाएंगे दममथुरा। राजीव इंटरनेशनल स्कूल के होनहार छात्र-छात्राओं ने यूथ खेलो…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *