संवत् 2082 (सिद्धार्थी), सन् 2025 की ग्रह चाल के अनुसार घटनाक्रम पर सटीक भविष्यवाणी

(पं नरेंद्र चतुर्वेदी , विश्व ज्योतिष रत्न – गोल्ड मैडल,आध्यात्मिक गुरु, संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष – उपाय ब्राइट डेस्टिनी नई दिल्ली,भारत) द्वारा
————————
29मार्च 2025 को 06गृह एकसाथ मीन राशि में इकट्ठे होने से एक भयंकर योग बनने से देश,विदेश व वातावरण, परिस्थितियों पर कुछ सटीक भविष्यवाणी इस प्रकार रही।

पंडित नरेंद्र चतुर्वेदी जी ने ३०अप्रैल २०२५ को बताया कि इस वर्ष संबत २०८२ के राजा तथमंत्री सूर्य देव है। जिससे अग्नि कांड ,बीमारी, बाढ़,भूकम्प आदि दुर्घटनाएं होने की संभावना हैं। हिंदी मास चैत्र ,वैशाख में जनता में रोग, अनैतिक घटनाएं,कुछ प्रांतों में उत्पात,अग्नि कांड,तूफान,कुछ देश द्रोही व्यक्तियों द्वारा बाताबरण विषाक्त अकारण मौत होने की संभावना।किसी राजनीतिक व्यक्ति की मौत से शोक व्याप्त होने की संभावना है।
राजा तथ। मंत्री सूर्य होने से रासायनिक और पटाखे की फैक्ट्री में आग,से जान माल की हानि होने की संभावना होगी।
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, गुजरात,पाकिस्तान,बलूचिस्तान में भूकम्प,समुद्री तूफान , अति बरसा,बादल फटना की संभावना,
जम्मू कश्मीर, मिजोरम,POk एवं पाक चीन के कुचाल चक्र,एवं पाक जन्य उग्रवाद से भारत की सीमा पर अशांति करेगा ,जिसका परिणाम पाक के लिए बहुत भयावह होगा।कुछ देशों में मदरसे उग्रवाद को प्रोत्साहित करेंगे। बलूचिस्तान और सिंध में सिविल वार संभव है जिससे प्रधान शासक अपना पद त्याग देगा।

इस वर्ष जगत लग्न कुंभ है।लग्नेश शनि, राहु,बुद्ध एवं शुक्रके साथ धन स्थान में होने से मुस्लिम राष्ट्रों ईरान ,इजराइल में प्रतिशोध,इजराइल को अपराधी ठहराने की वजह से गाजा पट्टी में युद्ध होगा। यूक्रेन और रूस के बीच में मतभेद होगा। भारत देश की आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी तथा कई उद्योग की स्थापना होगी।

29मार्च 2025को 5ग्रह मीन राशि में इकट्ठे होने की वजह से सस्ते अनाज,तेज वर्षा, राजनीतिक आपदा,प्राकृतिक प्रकोप,अग्नि कांड से जन धन हानि ।
वर्ष प्रवेश कुंडली में चतुर्थ भाव पर गुरु की दृष्टि से भारत प्रगति पर रहेगा। नवम स्थान पर शनि की नीच दृष्टि एवं नवमेश मंगल होने से राजनीतिक उठा पटक रहेगी।लेकिन बीजेपी ही सत्ता में रहेगी।
शनि के मार्गी होने से कुछ देशों में रोग,अमेरिका, ब्राज़ील, चीन, ब्रिटेन, जर्मनी,रूस,पोलैंड,कोरिया, इजराइल, ईरान,यूक्रेन के शस्त्र होड़ की वजह से विश्व वातावरण में अशांति होगी। चीन की नीति पाक पर अपना प्रभाव रखेगी तथा पाक में चीनी भाषा पढ़ना अनिवार्य कर दिया जाएगा। विशेष 31मार्चसे 19मई,जिसमें से 08मई से 15 मई का समय आपस में झगड़े और युद्ध की संभावना के साथ बहुत उथल पुथल बाला होगा।
मई २०२५तक शनि राहु का राष्काशय किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति के लिए दुखद दुर्घटनापूर्ण रहेगा।06जून को मंगल सिंह राशि में आने से एवं शनि,मंगल,सूर्य राहु से ग्रहण योग बनने से LOC पर साइबर अटैक,अफगानिस्तान आदि में युद्ध की शुरुआत,पाक में अशांति विद्रोह के योग बने।भारत को शांति स्थापित करने को सतर्क रहने की आवश्यकता होगी।
जगत कुंडली में भारत की प्रभाव राशि मकर का स्वामी शनि से पंचमेश ,अष्टमेश बुध – शनि राहु के साथ है,जिसकी वजह से मिजोरम,लद्दाख,कश्मीर में उपद्रव हो,सैन्य बल को सुसंपन्न रखना होगा। आसपास के शत्रु देश पाक ,चीन की गति विधि से अचानक घटनाओं से अशांति होगी।
नीच मंगल की चंद्र और कुंभ लग्न पर दृष्टी से हिंदी मास आश्विन — पौष और अन्य मासों में महामारी की पूर्ण संभावना।
06 जून से 21जुलाई तक रोग फैलने की संभावना, मंगल की शनि पर दृष्टि से अति वर्षा।
15 जुलाई – 13सितम्बर के बीच प्राकृतिक आपदा ।
28जुलाई से 07दिसंबर के बीच विश्व में भयंकर घटनाएं, किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति का पद रिक्त होने की संभावना।
14मई को गुरु मिथुन राशि में अतिचारी होंगे जो आठ साल 2033 तक रहेंगे।जिससे 12जून तक का समय कठिन होगा,पाक का PM. देश छोड़ देगा।
साल के अंत तक यूरोप का समय ख़राब है यूक्रेन और रसिया की वजह से।
भारत के प्रधान मंत्री बिना रुके कई कठिन फैसले लेंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए 2025 का समय कठिन रहेगा।अगले साल तक उनका पद बदल सकता है,शायद उनकी बेटी इवांका ट्रंप उनकी जगह ले कर राष्ट्रपति बन सकती है। विश्व में 2026 से 2029 के बीच बहुत तरह के परिवर्तन होंगे ,उनकी भविष्यवाणी मई माह के अंत में करेंगे।
मैं आशा करता हूं कि सभी देश बाशी स्वास्थ्य और सुखी रहें। ईश्वर आप। सभी की रक्षा करें।

Related Posts

प्रख्यात ज्योतिषी पं०नरेंद्र चतुर्वेदी फरीदाबाद के विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की मा.उपाधि से सम्मानित

फरीदाबाद। 13सितंबर 2025 को द कैसल ऑफ आर्ट थिएटर – दशमेश में मैजिक एंड आर्ट यूनिवर्सिटी के अधीन मैजिक बुक रिकॉर्ड्स के समारोह में दिल्ली के पं नरेंद्र चतुर्वेदी को…

शोभा अक्षर को जानिए….

संक्षिप्त और थोड़े विस्तृत रूप में… ★संक्षिप्त परिचय : शोभा अक्षरस्त्रीवादी लेखिका, कवयित्री एवं स्तंभकारसाहित्य, सिनेमा एवं कला अध्येता ★विस्तृत परिचय : अपनी कलम एवं मुखर आवाज़ से लगातार साहित्य,…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *