
मथुरा। ब्रज में होली का बहुत बड़ा महत्व होता है और सबसे लम्बी होली ब्रज में ही मनाई जाती है। यहां भगवान श्री कृष्ण साक्षात अपने सखियों के साथ होली खेलने ग्वाल बाल के रूप में और राधा रानी अपनी सखियों के रूप में होली खेलने आज भी आते हैं। इसलिए विश्व भर से लोग यहां होली खेलने और देखने आते है। इसी श्रृंखला में आज ब्रज के संत के वंशजों ने आज होली मिलन समारोह मनाया और सौभरी समाज के समस्त लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और समाज के उत्थान के लिए समस्त लोगों ने अपने अपने विचार रखे।
वहीं नोएडा से आए उद्योगपति एवं समाज के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित हरीश शर्मा और राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं कार्यक्रम के संयोजक शिवदत्त पांडेय,महादेव पांडेय,देवकी नंदन शर्मा,बैनीराम शर्मा,दाऊदयाल शर्मा और बी एल पांडेय ने सभी को पटुका पहनाकर स्वागत किया,
वहीं अपनी समाज को नई दिशा देने और युवाओं में ऊर्जा भरने के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष निर्भय पांडेय ने भी अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज कराई।और युवाओं से अनुरोध किया कि समाज हित में आगे आकर काम करे।उन्होंने अनुरोध करते हुए कहा कि मैं आपका बच्चा हूं समाज के लिए हर समाज उपलब्ध रहूंगा।
तत्पश्चात उद्योगपति एवं अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित हरीश शर्मा ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि होली मिलन का मतलब ये नहीं कि हम आए और मिल कर चले गए होली मिलन का मतलब होता है बीती हुई एक साल की सभी बातों और गलतियों पर मिट्टी डाल कर एक दूसरे के साथ प्रेम और सद्भावनाओं के साथ रहे और समाज को आगे ली जाने के लिए काम करे। वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि आज समाज में युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए हम सभी को आगे आकर काम करना होगा ताकि हमारा युवा भी बुजुर्गों के द्वारा चलाई जा रही परंपराओं को निभा सके। इसी कड़ी में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हरिप्रसाद सीह वालो ने कार्यक्रम को पूर्ण करते हुए कहा कि ऐसे ही समाज लोग मिल जुलकर कर रहे और आपसी प्रेम को बनाते हुए समाज को आगे बढ़ाने के विषय पर काम करे।कार्यक्रम में गयाप्रसाद शर्म अध्यक्ष मथुरा इकाई,महावीर शर्मा ठेकेदार,प्रेम शंकर पांडेय,राम कटोर पांडेय,सीताराम शर्मा,नारायण शर्मा,राम खिलाड़ी शर्मा,बलवीर शर्मा, फतेराम शर्मा,राकेश शर्मा,सोनू पांडेय, ख़ूबीराम पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।