(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)
वृन्दावन। गौशाला नगर क्षेत्र स्थित मयूर निकुंज आश्रम में श्रीकृष्णकीर्ति फाउंडेशन के द्वारा भागवतविदुषी कीर्ति किशोरी के पावन सानिध्य में कार्तिक मास के उपलक्ष्य में प्रारम्भ चल रहा “त्रिवेणी सेवा मनोरथ” अनुष्ठान यथावत चल रहा है।
श्रीकृष्णकीर्ति फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष भागवत विदुषी कीर्ति किशोरी ने कहा कि निर्धन, निराश्रित एवं दीन दुखियों की निस्वार्थ सेवा करना ही परमात्मा की सच्ची भक्ति है।इसीलिए श्रीकृष्णकीर्ति फाउंडेशन के द्वारा कार्तिक मास से प्रारंभ “सेवा मनोरथ अनुष्ठान” के अंतर्गत श्रीधाम वृंदावन में वास कर रहें दीन-साधुजनों को नित्य सेवा संकल्प में प्रातःकालीन प्रसाद वितरण व अन्य उपयोगी सामग्री का वितरण किया जा रहा है।जिसमें लड्डू, खीर, मालपुआ, जलेबी, बूँदी, हलुवा, सब्जी-पूरी, समौसा, कचौड़ी, पोहा-चना, नमकीन-विस्किट, पकौड़ी आदि खाद्य सामग्री एवं तेल, साबुन, तौलिया, वस्त्र व फल एवं दक्षिणा आदि का नित्य वितरित की जा रही हैं।जो कि 21 नबंवर को श्रीराधादामोदर रूप से ब्राह्मण-ब्राह्मणी महाभोज-भंडारा के साथ इस “त्रिवेणी सेवा मनोरथ” अनुष्ठान का विश्राम होगा।इसके अलावा प्रतिमाह एकादशी व द्वादशी पर ये सेवा जारी रहेगी।
इस अवसर पर श्रीकृष्ण कीर्ति पत्रिका “मासिक” के संपादक व प्रख्यात साहित्यकार डॉ. सतेन्द्र जोशी, भागवत प्रवक्ता यशोदानंदन मयूर कृष्ण महाराज (प्रभुजी), ब्रज सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, डॉ. राधाकांत शर्मा, नयन कृष्ण महाराज आदि की उपस्थिति विशेष रही।