सतीश पाण्डेय
औरैया, शिव शक्ति सेवा समिति शहनगरा पाता द्वारा सात दिवसीय श्री मदभागवत कथा का आयोजन दिनांक, 7 दिसम्बर रविवार से कलश यात्रा क़े साथ प्रारम्भ हो रही है, जिस में जिसमें अंतराष्ट्रीय कथा वाचक आचार्य मनोज अवस्थी ज़ी क़े मुखार विन्दु से भागवत कथा का सरस वर्णन समय 1 बजे से सायं 6 बजे तक किया जायेगा, बाद महाभारत कथा का सरस वर्णन सायं 7 बजे से देर रात्रि तक चलेगा,कथा समापन व विशाल भंडारे का आयोजन, 14 दिसम्बर रविवार को पूर्ण आहुति क़े साथ होगा, अतः शिव शक्ति सेवा समिति शहनगरा, क़े समस्त सदस्यों ने क्षेत्र वासियों से अपील की है कि बड़ी से बड़ी संख्या में आ कर भगवान की लीलाओ का वर्णन सुने और ज्ञान की प्राप्ति कर अपने को धन्य बनाये,





