श्री श्याम सेवादार परिवार ने मनाया बाबा खाटू श्याम का फाल्गुन महोत्सव

हारा हूं बाबा बस तुझपे भरोसा है, जीतूंगा एक दिन मेरा दिल ये कहता है…
-मनीषा-अदिति की आवाज पर जमकर झूमे खाटू श्याम के दीवाने
-श्री श्याम सेवादार परिवार ने मनाया बाबा खाटू श्याम का फाल्गुन महोत्सव
मथुरा। श्री श्याम सेवादार परिवार रजि. द्वारा आयोजित श्री खाटू श्याम जी के फाल्गुन महोत्सव में देर रात्रि तक भक्त बाबा के भजनों पर जमकर झूमते रहे। ख्याति प्राप्त कलाकारों की सुरीली आवाज ने सभी का मन मोहा। इस दौरान बाबा श्याम की नयनाभिराम छवि को श्रद्धालु अपलक निहारते रहे।
शाम सात बजे से दिल्ली-मसानी लिंक रोड स्थित आदिश्री पैलेस में परिवार के पदाधिकारी व सदस्यों ने ज्योति प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद नोएडा से आईं प्रसिद्ध भजन गायिका मनीषा रावत व आगरा से आईं अदिति पाराशर ने अपनी मधुर आवाज में एक के बाद एक कई भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मथुरा के गायक कलाकार आकाश लक्खा व जगदीश ब्रजवासी ने भी ऐसा समां बांधा कि भक्त काफी देर तक एक ही स्थान पर जमे रहे। हारा हूं बाबा बस तुझपे भरोसा है जीतूंगा एक दिन मेरा दिल ये कहता है, सजा दो घर को गुलशन सा मेरे सरकार आए हैं, कीर्तन की है रात बाबा आज तुमको आना है आदि भजनों पर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया। कार्यक्रम का समापन महाआरती के साथ हुआ। कार्यक्रम में ना पहुंच सकने वाले लोगों के लिए भी परिवार द्वारा विशेष लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई थी जिसका लोगों ने घर बैठकर सोशल मीडिया के माध्यम से आनंद लिया। अध्यक्ष अजय सैनी ने बताया कि परिवार द्वारा प्रत्येक माह निःशुल्क कीर्तन का आयोजन किया जाता है। इसी के अंतर्गत मार्च माह में होली के अवसर पर यह आयोजन किया गया था जिसमें भारी संख्या में लोगों ने सहभागिता की। जतिन गोयल डेकोरेटर्स द्वारा बाबा खाटू श्याम का श्रृंगार किया गया। मंच का संचालन आशु शर्मा ने किया। व्यवस्थाएं संस्थापक नीरज मंगला, संस्थापक मोहित अग्रवाल, अध्यक्ष अजय सैनी, उपाध्यक्ष बनवारी लाल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राहुल पोशाक वाले, महासचिव शैंकी अग्रवाल, सचिव‌ विष्णु चौधरी, मीडिया प्रभारी रुद्राक्ष अग्रवाल, सह सचिव कृष्ण अग्रवाल, संगठन मंत्री मनोज गोयल, सह संगठन मंत्री कृष्णा अग्रवाल आदि ने संभाली।

Related Posts

संस्कृति स्पार्क 2025 की प्रतियोगिताओं के विजेता हुए सम्मानित

मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में आयोजित स्पार्क-2025 के दूसरे दिन के पहले सत्र में सात विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन…

विश्व क्षय रोग दिवस के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह सम्पन्न

102 ग्राम पंचायत मानकों को पूरा कर टीबी मुक्त जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायतों के प्रधानों को किया सम्मानित मथुरा 29 मार्च/ विश्व क्षय रोग दिवस के उपलक्ष्य में जिलाधिकारी चंद्र…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *