सिया राममय सब जग जानी – परमानंद गिरी

-युगों तक विश्व में सनातनी परचम लहराएगा अयोध्या का श्री राम मंदिर
ब्यूरो चीफ अनिल अवस्थी
औरैया। 84 लाख योनियों में स्वेदज, अंडज, उद्धिज्ज और जरायुज चार प्रकार के जीव हैं। यह जीव वायु जल पृथ्वी और आकाश में रहते हैं। इन सभी जीवों के अंतर्मन में प्रभु श्री राम विद्यमान हैं। इस तरह संपूर्ण जगत को सीता राममय मानकर मनुष्यों को एक दूसरे से दोनों हाथ जोड़कर प्रणाम करना चाहिए और सनातनी परंपरा को निभाते हुए मानवता का सच्चा उदाहरण पेश करना चाहिए।
यह संदेश शुक्रवार को शहर के मोहल्ला तिलक नगर में पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता के आवास पर आए श्री राम जन्मभूमि न्यास ट्रस्ट के स्थाई सदस्य एवं आचार महामंडलेश्वर युगपुरुष स्वामी परमानंद गिरी जी महाराज ने दिए हैं। महामंडलेश्वर श्री परमानंद गिरि जी महाराज ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। श्री रामलला का विग्रह रूप पहले ही प्रतिष्ठापित हो चुका है। मंदिर के प्रथम डाल पर प्रभु श्री राम का दरबार और देवों की प्रतिमाएं स्थापित कर दी गई हैं। अगले तीन साल में मंदिर का संपूर्ण निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का यह मंदिर युगों तक विश्व में भारत की सनातनी परंपरा के परचम को फहराता रहेगा। इससे पूर्व आचार्य महामंडलेश्वर युग पुरुष स्वामी परमानंद गिरि महाराज जी के आगमन की सूचना पाकर जिलाधिकारी डा.इंद्रमणि त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अभिषेक श्रीवास्तव ने पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष के आवास पर पहुंचकर परमानंद गिरि महाराज का माला पहनाकर सम्मान किया और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता, नरेंद्र कुमार गुड्डू शिवहरे, वेदांत शिवहरे, सार्वभौम गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, दीक्षांत गुप्ता, शशांक गुप्ता, महेश पुरवार, संजीव पोरवाल, वीर सिंह पाल, आर्यन गुप्ता राहुल गुप्ता, सोनू सोनी, कमलेश अवस्थी, राम जी वाजपेई, प्रतीक सिंह आदि महानुभाव मौजूद रहे।

Related Posts

10 जनवरी को दस कवियों ने बनाया खास

मथुरा रिफाइनरी ने काव्य रस में डूबकर मनाया विश्व हिन्दी दिवस मथुरा । दस जनवरी को विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर मथुरा रिफाइनरी ने दूरदर्शन केंद्र और आकाशवाणी केंद्र…

फांसी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट रायबरेली।  विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी की खबर से क्षेत्र में कोहराम मच गया, एक साल पहले ही हुई थी शादी। ऊंचाहार कोतवाली…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *