
रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
रायबरेली । पुलिस ने हरिओम हत्याकांड में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। हरिओम की हत्या चोर समझकर पीट-पीटकर की गई थी। पुलिस ने सोमवार को छोटू उर्फ सुजीत अग्रहरि और मंगलवार को अविनेश सिंह उर्फ सौरभ सिंह बघेल को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी ऊंचाहार थाना क्षेत्र के बनियान का पुरवा, पचखरा गांव के निवासी हैं। इस हत्याकांड के संबंध में पहले 9 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। इसके बाद 8 अक्टूबर को दो अन्य अभियुक्तों को एससी/एसटी एक्ट की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया। 10 अक्टूबर को हरिओम की बेरहमी से पिटाई करने वाले मुख्य अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। इस मामले में सीओ डलमऊ श्री गिरिजा शंकर त्रिपाठी जांच और विवेचना कर रहे हैं। घटना में जवाबदेही तय करते हुए दो दरोगा सहित कुल पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जा चुका है। पुलिस घटना में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए गैर-जनपदों व गैर-प्रांतों में दबिश दे रही है। पुलिस ने जनता से किसी भी प्रकार की जातिगत भ्रांति न फैलाने और शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की है। अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि अभियुक्त पक्ष में दलित, पिछड़े सहित विभिन्न जातियों के लोग शामिल हैं। सोशल मीडिया पर उपलब्ध वीडियो सामग्री में दिए गए तथ्यों की भी पुलिस जांच कर रही है। जांच की जा रही है।