जनता व किसानों की समस्याओं को लेकर सपा का प्रदर्शन, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

रायबरेली ब्यूरो चीफ पंकज तिवारी CNI 18 RAIBARELI

डलमऊ-रायबरेली। समाजवादी पार्टी द्वारा विधानसभा क्षेत्र ऊंचाहार एवं सरेनी के ब्लॉक डलमऊ व दीनशाहगौरा के किसानों एवं आमजनों की जनसमस्याओं को लेकर जिलाध्यक्ष इं.वीरेंद्र यादव के नेतृत्व में ब्लॉक डलमऊ कार्यालय से सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुए जनहित में तहसील मुख्यालय डलमऊ पहुंचकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उप ज़िलाधिकारी डलमऊ के माध्यम से दिया गया जिसमें क्षेत्र के किसानों को साधन सहकारी समितियों में यूरिया खाद नहीं मिल रही है. खाद के नाम पर किसानों को पुलिस लाठियों से पीट रही है. किसानों की जीविका संकट में है. लालगंज ऊंचाहार मार्ग के मुराई का बाग डलमऊ कस्बे में भारी वाहनों के आवागमन के कारण प्रतिदिन रोड जाम की स्थिति से आमजनों, व्यापारियों, छात्रों का जीवन यापन संकट में है।घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर में गलत रीडिंग के कारण आर्थिक शोषण का शिकार होना है. क्षेत्र के ग्रामीण एवं जिला मार्ग छतिग्रस्त होने के कारण दुर्घटना में लोगों की जानें जा रही हैं. खासकर कनहा से बेलहनी मार्ग एवं जगतपुर से शिवपुरी वाया भीमगंज से प्रयागराज मार्ग तक जर्जर मार्ग में चलना दूभर है. आवारा पशुओं के कारण किसानों की फसल चौपट हो रही है. साथ ही राहगीर भी दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे. सरकारी चिकित्सालयों में दवाओं का टोटा है. चिकित्साकर्मी नदारत रहते हैं आदि जन समस्याओं के समाधान की माँग की गई. इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार किसान एवं जन विरोधी है. सरकार हिटलरशाही कर गरीबों किसानों मजदूरों के साथ अन्याय व उत्पीड़न कर रही है. जनहित में जनसमस्याओं के निराकरण हेतु ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन से पंद्रह दिनों में समस्याओं के निराकरण की माँग की।इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव,राजेश मौर्या,जिला महासचिव मो.अरशद खान,वरिष्ठ नेता आरपी यादव,चौ.सुरेश निर्मल,विधानसभा अध्यक्ष जेपी यादव,देवराज यादव, भावी जिला पंचायत सदस्य डलमऊ द्वितीय डॉ रहमान छात्र सभा अध्यक्ष शुभम लोहिया,अरुण प्रताप यादव,सरफराज रायनी,शिवराम प्रधान,अरशद सुल्तान,राधेश्याम लोधी,रेहान कज़ियाना,विकास मौर्य,अभिषेक यादव सहित सैकड़ों लोगों द्वारा तहसील परिसर में धरना देकर प्रदर्शन किया गया।

Related Posts

कुल्हाड़ी से काटकर बुजुर्ग महिला की हत्या

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट रायबरेली के शिवगढ़ थाना क्षेत्र में युवक ने 60 वर्षीय वृद्ध महिला की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी जानकारी के अनुसार घटना…

ऊंचाहार के नारायण हास्पिटल में लगाया गया कैंसर जागरूकता शिविर

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट कैंसर के प्रति जागरूक हुईं 150 महिलाएं; शंकुस हॉस्पिटल ने लगाया स्वास्थ्य शिविरऊंचाहार, रायबरेली। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जन-जागरूकता फैला ने के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *