
रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
ऊंचाहार, रायबरेली। खेतों में खड़े पेड़ों को पड़ोसी गाँव के युवक ने काट डाले। मालिक मौके पर और विरोध किया। तो दबंग ने मालिक के साथ गाली गलौज शुरू कर दी। पीड़ित ने मामले की शिकायत कोतवाली में की है।
ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के जुगराजपुर मजरे कोटिया चित्रा गांव के रहने वाले अशोक कुमार की गाँव में भूमिधरी भूमि है। जिसपर वह खेती आदि करता है। इसी खेत पर चिल्वल के तीन पेड़ खड़े थे। जिसे पड़ोसी गाँव छेदी का पुरवा के रहने वाले दबंग व्यक्ति ने बीती मध्य रात काट डाले। अशोक कुमार जब भोर में चार बजे खेतों की तरफ देखरेख मौके पर पहुंचे तो दबंग को पेड़ों कटाई और छटाई करते देख लिया तो दबंग पेड़ काटने के उपकरण लेकर भागने लगा। जब अशोक ने रोका तो आरोपी उसके साथ गाली गलौज करने लगा। अशोक ने डायल 112 पुलिस को सूचना देकर मौके बुला लिया। सोमवार को मामले की शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई है।