इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पर छात्र ने मारपीट का लगाया आरोप

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट

महराजगंज रायबरेली । कोतवाली क्षेत्र के कस्बा महराजगंज स्थित राजा चन्द चूड़ सिंह विद्यापीठ इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पर छात्रों के साथ गंभीर मारपीट का आरोप लगाया है। आरोप है कि विद्यालय के प्रधानाचार्य ने दो छात्रों को डंडों से पीटा, जिससे एक छात्रा के हाथ में गंभीर चोट आई तो वही पीड़ित छात्र के पिता राज मोर्या निवासी ग्राम पूरे गया बक्स का पुरवा मजरे पोखरनी ने बताया कि 15 दिसंबर को दोपहर लगभग 12 बजे उनका पुत्र राजकुमार स्कूल गया था। वहां प्रधानाचार्य ने बच्चों के साथ गाली-गलौज करते हुए डंडों से जमकर मारपीट की। राज मोर्या के अनुसार बीच-बचाव करने पहुंचे परिजनों के साथ भी अभद्रता की गई और बच्चों तथा परिजनों को विद्यालय से भगा दिया गया। आरोप है कि प्रधानाचार्य ने बच्चों को जान से मारने की धमकी भी दी। घायल बच्चों का इलाज परिजनों द्वारा एक निजी अस्पताल में कराया गया। तो वही परिजनों ने लिखित शिकायत कोतवाली महराजगंज में की है।
मामले में कोतवाली प्रभारी जगदीश यादव का कहना है कि तहरीर मिली है। प्रधानाचार्य अवकाश पर हैं वापस आते ही पूछताछ कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Related Posts

संस्कृति विवि के सभागार में महिला सशक्तिकरण पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डा. श्रीमती पूजा ठाकुर सिकेरा दीप प्रज्ज्वलन करती हुई। साथ में संस्कृति विवि की सीईओ डा. श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, क्षेत्राधिकारी छाता भूषण वर्मा।

संस्कृति विवि में महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा के प्रति किया जागरूकमथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत आपरेशन जागृति के पांचवें चरण में जागरूकता कार्यक्रम में महिलाओं से…

लखनऊ मेदांता हॉस्पिटल के बाहर युवक हुआ साईबर ठगी का शिकार पीड़ित कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाही गुहार

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट ऊंचाहार, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र का एक युवक लखनऊ में मेदांता हॉस्पिटल के बाहर साईबर ठगी के शिकार हो गया। ठग ने अस्पताल का बिल…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *