लखनऊ । संगम नगरी प्रयागराज में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। सिविल लाइंस क्षेत्र में वरिष्ठ पत्रकार एल.एन. सिंह की चाकुओं से गोदकर की गई निर्मम हत्या ने प्रदेश को हिला कर रख दिया है। लोकदल के अध्यक्ष सुनील सिंह नें कहा कि पत्रकार पर 20 से 25 वार किए गए। एल.एन. सिंह लंबे समय से एक समाचार चैनल के लिए कार्यरत थे और सामाजिक मुद्दों पर निडरता से रिपोर्टिंग करते थे, घटना की निन्दा करते हुए उन्होंने कहा उन्होंने कहा यह घटना केवल एक व्यक्ति की हत्या नहीं, बल्कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर सीधा हमला है। इससे पहले दलित युवक रवींद्र कुमार की हत्या और अब पत्रकार की नृशंस हत्या ने प्रदेश की कानून व्यवस्था की सच्चाई उजागर कर दी है। जब पत्रकार और आम नागरिक असुरक्षित हैं, तो सरकार की कानून व्यवस्था पर भरोसा कैसे किया जाए? अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। यह सरकार की गंभीर विफलता है।





