रायबरेली ब्यूरो cni 18 news raibareli
महराजगंज-रायबरेली ।पूर्ति निरीक्षक अमित पांडेय व प्रधान प्रतिनिधि नीरज के बीच अतरेहटा ग्राम पंचायत में अधिकारियों के सामने मीटिंग के दौरान गरमा गरम बहस हो गई थी और वीडियो वायरल हो गया था। बुधवार को महराजगंज विकासखंड के अतरेहटा गांव में बनाए गए अन्नपूर्णा मॉडल शाप के उद्घाटन के दौरान प्रधान प्रतिनिधि नीरज कुमार व पूर्ति निरीक्षक मुकेश पाण्डेय में गरमा गरम बहस हो गई प्रधान प्रतिनिधि ने राशन कार्ड कटवाने व राशन कार्ड में यूनिट बढ़ाने के नाम पर वसूली का आरोप पूर्ति निरीक्षक पर लगाया वही मामला बढ़ता देख क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। इस मामले को लेकर जनता के बीच तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे थे। वही आज जब ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अतरेहटा नीरज कुमार ने बताया कि पूर्ति निरीक्षक के द्वारा राशन कार्ड बनवाने पर पात्र व्यक्तियों को जब लेकर जाता हूं तो पैसे की मांग करते हैं ₹500 एक राशन कार्ड पर पूर्ति निरीक्षक मांगते हैं और ₹200 ऑपरेटर को देने की बात कहते हैं अगर पैसा ना दो तो कागज को कूड़े के दान में फेंक देते हैं। पूर्ति निरीक्षक की शिकायत मै उच्च अधिकारियों से करूंगा और साथ में मुख्यमंत्री को भी मामले से अवगत कराऊंगा।






