1 से 3 जनवरी पर्यन्त होंगे विशेष धार्मिक आयोजन
वृन्दावन।सेवाकुंज क्षेत्र स्थित प्राचीन ठाकुर श्रीराधा दामोदर मंदिर में दस दिवसीय श्रील जीव गोस्वामी तिरोभाव महोत्सव अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ चल रहा है।जिसके अंतर्गत चल रहे सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत रागानुगा प्रेम भक्ति ज्ञान महोत्सव में अपराह्न 3 से सायं 6 बजे तक व्यासपीठ से श्रीकिशोरी मोहन दास बाबा महाराज अपनी सुमधुर वाणी में भगवत रसचर्चा का रसास्वादन करा रहे हैं।साथ ही श्रीकृष्ण चैतन्य दास बाबा महाराज के द्वारा श्रीमद्भागवत का मूल पारायण किया जा रहा है।
मन्दिर के वरिष्ठ सेवायत आचार्य करुण गोस्वामी एवं आचार्य कृष्ण बलराम गोस्वामी ने बताया कि मन्दिर की प्रधान सेवायत आचार्या श्रीमती तरुलता गोस्वामी (मां गुसाईं) के पावन सानिध्य में चल रहा दसदिवसीय श्रील जीव गोस्वामी तिरोभाव महोत्सव ठा. राधा दामोदर मन्दिर में विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मध्य प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है।जो कि इस वर्ष 25 दिसंबर 2024 से प्रारंभ होकर 03 जनवरी 2025 तक चलेगा। जिसके अंतर्गत 01 जनवरी को मध्याह्न 1 बजे से 64 महंत भोग आराधना एवं सप्त देवालय सपार्षद श्री मन्महाप्रभुजी का भोजन विलास लीला का कार्यक्रम संपन्न होगा। 02 जनवरी को प्रातः 9 बजे से गोस्वामीगण, वैष्णवगण, व विप्रगणों के द्वारा श्री भक्ति ग्रंथ पारायण स्तवस्तोत्र पाठ, समाधि पूजन, संतों-भक्तों के द्वारा श्रीहरिनाम संकीर्तन सहित मन्दिर की परिक्रमा एवं संतों- महंतों का सम्मान आदि के कार्यक्रम होंगे।तत्पश्चात बाबा कृष्ण दास महाराज के द्वारा सूचक गान किया जाएगा। सायं 4 बजे से वृहद संत-विद्वत सम्मेलन (स्मृति सभा) का आयोजन सम्पन्न होगा।
आचार्य पूर्णचंद्र गोस्वामी महाराज ने बताया कि 03 जनवरी को प्रातः 9 बजे से गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।जो कि ठाकुर श्रीराधा दामोदर मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न स्थानों से होती हुई पुनः राधा दामोदर मन्दिर पर ही संपन्न होगी।तदोपरांत 12:30 बजे संत, ब्रजवासी, वैष्णव सेवा एवं वृहद भंडारा आदि के कार्यक्रम होंगे।जिसमें सभी भक्त-श्रद्धालु सादर आमंत्रित हैं।