अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई बाइक युवक की हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर,,,

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट

ऊंचाहार (रायबरेली): ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मुराईन का पुरवा खरौली गाँव के पास सोमवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे एक पेड़ से जा टकराया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।जानकारी के अनुसार, पूरे रामबख्श (मजरे कोटिया चित्रा) गाँव का निवासी रितेंद्र यादव सोमवार शाम अपनी बाइक से कहीं जा रहा था। जैसे ही वह मुराईन का पुरवा खरौली गाँव के समीप पहुँचा, उसकी बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण वह संतुलन खो बैठा और सीधे पेड़ से जा भिड़ा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा।हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और घायल युवक को निजी वाहन की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया। सीएचसी
अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि युवक को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था। उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

Related Posts

पारितोषिक वितरण के साथ के.डी. मेडिकल कॉलेज में एक्जॉन-2025 का समापन

सी ग्रुप ने जीती ओवरऑल चैम्पियन ट्रॉफी, स्पोर्ट्स में रहा ए ग्रुप का जलवामथुरा। रविवार को पारितोषिक वितरण के साथ के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर में 13 से 21…

संस्कृति विश्वविद्यालय के संतोष मैमोरियल आडिटोरियम में “एनो-रेक्टल बीमारियों के लिए मिनिमल इनवेसिव टेकनीक” पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार में मंच पर आसीन विद्वान वक्ता।

संस्कृति विश्वविद्यालय में आयोजित हुई दो दिवसीय ‘मिक्स-कॉन 2025’मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के संतोष मैमोरियल आडिटोरियम में संस्कृति आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल द्वारा कुलाधिपति डॉ. सचिन गुप्ता और सीईओ डॉ.…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *