रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
ऊंचाहार (रायबरेली): ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मुराईन का पुरवा खरौली गाँव के पास सोमवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे एक पेड़ से जा टकराया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।जानकारी के अनुसार, पूरे रामबख्श (मजरे कोटिया चित्रा) गाँव का निवासी रितेंद्र यादव सोमवार शाम अपनी बाइक से कहीं जा रहा था। जैसे ही वह मुराईन का पुरवा खरौली गाँव के समीप पहुँचा, उसकी बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण वह संतुलन खो बैठा और सीधे पेड़ से जा भिड़ा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा।हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और घायल युवक को निजी वाहन की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया। सीएचसी
अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि युवक को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था। उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।





