रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
ऊंचाहार (रायबरेली)। ऊंचाहार थाना क्षेत्र के चरढ़ई गांव में दबंगों द्वारा एक व्यक्ति की भूमि पर कब्जा करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि दबंग उसकी जमीन पर जबरन कब्जा कर रहे हैं और शिकायत के बावजूद स्थानीय प्रशासन कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा। पीड़ित ने बताया कि उसने कई बार राजस्व विभाग के अधिकारियों और लेखपाल से गुहार लगाई, लेकिन कार्रवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति की गई। आरोप है कि लेखपाल और कानूनगो की रिपोर्ट में केवल चार लोगों के नाम दर्ज किए गए हैं, जबकि वास्तविकता में अन्य दबंग भी जमीन कब्जाने में शामिल हैं। रिपोर्ट में बाकियों के बारे में यह लिखा गया है कि “उनकी अगल-बगल कोई जमीन नहीं है”, जिससे पूरे प्रकरण पर सवाल उठ रहे हैं। न्याय की आस में पीड़ित ने जिला अधिकारी रायबरेली को शिकायती पत्र सौंपकर निष्पक्ष जांच और उचित कार्यवाही की मांग की है। पीड़ित का कहना है कि अगर मामले की सही जांच की जाए तो पूरा सच सामने आ जाएगा।





